CG rape and Murder : छत्तीसगढ़ में 6 साल की बच्ची से हैवानियत, आरोपी से मैच हुआ DNA, अब परिवार भी बोला फांसी दो, रेप के दौरान दर्द से बच्ची को पड़ा था दिल का दौरा, इसी से हुई मौत

On: Wednesday, April 16, 2025 1:31 AM
ad

CG rape and Murder दुर्ग में कन्या भोज के लिए गई 6 साल की बच्ची की रेप  के बाद हत्या मामले में डीएनए की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा हुआ है। डीएनए का सैंपल मृत बच्ची के सगे चाचा आरोपी से मैच हो गया है।

दुर्ग. CG rape and Murder दुर्ग में कन्या भोज के लिए गई 6 साल की बच्ची की रेप  के बाद हत्या मामले में डीएनए की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा हुआ है। डीएनए का सैंपल मृत बच्ची के सगे चाचा आरोपी से मैच हो गया है। साथ ही इस बात की भी पुष्टि हो गई है कि हैवानियत चाचा ने ही किया था। आपको बता दें कि पीडि़त परिवार लगातार पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए चाचा को निर्दोष बता रहा था। डीएनए की रिपोर्ट से यह स्पष्ट हो गया कि बच्ची के साथ दरिंदगी उसके सगे चाचा ने ही की थी।

CG rape and Murder परिवार बोला फांसी दो

डीएनए रिपोर्ट आने के बाद पुलिस की टीम पीडि़त परिवार के घर पहुंची। उन्होंने आरोपी से जुड़े हुए सारे सबूत परिवार को दिखाया। इसके साथ ही परिवार भी भारी मन से मान गया कि आरोपी उनके ही घर का बेटा है। CG rape and Murder भाई की इस शर्मनाक करतूत पर आरोपी की बहन ने फांसी की सजा की मांग की है। वहीं परिजनों का कहना है कि पहले भी हम फांसी की मांग कर रहे थे और अब भी हम फांसी ही चाहते हैं।

रेप के दौरान बच्ची को आया था कार्डियक अरेस्ट

एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि रेप के दौरान बच्ची को दर्द हुआ। जिससे उसे कार्डियक अरेस्ट आया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक इसी से बच्ची की जान गई है। आरोपी चाचा ने चिल्लाते वक्त बच्ची का मुंह भी दबाया था। दुर्ग सीएसपी चिराग जैन ने बताया कि, उनके पास बच्ची के चाचा को आरोपी बनाने के लिए पोस्टमॉर्टम की एग्जामिनेशन रिपोर्ट थी। आरोपी ने खुद कबूल किया था। इसके साथ जो फैक्ट्स निकलकर आए थे, उस आधार पर भी यह पता चल रहा था कि चाचा ही आरोपी है, लेकिन अब डीएनए रिपोर्ट से सब कुछ क्लियर हो गया है।

चाचा का सैंपल किया मैच

एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि जांच के दौरान बच्ची के शरीर से मिली कई चीजों को सैंपल के तौर पर लिया गया था। इसके बाद ही चाचा समेत 3 और संदेहियों के डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया था। जब सभी सैंपल्स की जांच की गई तो सिर्फ चाचा का ही डीएनए मैच हुआ। पुलिस इन्हीं फैक्ट्स को कोर्ट में पेश करेगी।

कार में डाला लाश

दुर्ग एएसपी सिटी सुखनंदन राठौर ने बताया कि, मोहल्ले के कई लोगों को यह पता था कि, जो कार वहां खड़ी रहती है, उसके एक दरवाजे का लॉक खराब है। यह बात चाचा भी जानता था। जब उसने बच्ची से रेप किया और बच्ची की जान गई तो शव को कार में छिपा दिया, ताकि शक कार के मालिक पर जाए।

Read More: UPI payment failure : देशभर में ठप हुई UPI की सर्विस, यूजर्स को भुगतान करने में आई परेशानी, फोन पे, पेटीएम सहित तमाम ऐप में आज भी पेमेंट फैलियर की संभावना, निकाल लीजिए कैश

यह है पूरी वारदात

रामनवमीं के दिन मोहन नगर थाने में 6 साल की बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी। बताया गया कि, रविवार सुबह 9 बजे अपनी दादी के घर कन्या भोज के लिए गई थी। इसके बाद से वह घर नहीं लौटी। पुलिस भी तलाश में जुटी लेकिन बच्ची का कोई पता नहीं चला।

इस बीच, शाम 7.30 बजे सूचना मिली की बच्ची की लाश एक कार में मिली। CG rape and Murder ये कार दादी के घर के बाहर ही खड़ी थी। परिजन मौके पर पहुंचे और लाश को डिक्की से बाहर निकाला। इस दौरान बच्ची खून से लहूलुहान मिली। बच्ची बहुत बुरी हालत में कार के अंदर सीट के नीचे पड़ी थी। परिजन बच्ची को लेकर दुर्ग जिला अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। बच्ची पर सेक्सुअल असॉल्ट, प्राइवेट पार्ट पर चोट जैसी गंभीर बातें सामने आई थी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment