CG Transfer News: छत्तीसगढ़ शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 14 अधिकारियों और कर्मचारियों का तबादला किया है। आदेश अस्थायी रूप से आगामी निर्देश तक प्रभावी रहेगा।
CG Transfer News: रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 14 अधिकारियों और कर्मचारियों का तबादला किया है। विभाग द्वारा तबादला आदेश जारी किया गया।
जारी आदेश के अनुसार, यह सभी तबादले अस्थायी रूप से अगले आदेश तक प्रभावशील रहेंगे। तबादले की इस कार्रवाई को विभागीय प्रशासनिक सुदृढ़ीकरण की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
Read more: CG Incident News: दर्दनाक हादसा! तालाब में डूबने से 2 बच्चों की मौत, गांव में पसरा मातम
CG Transfer News: प्राप्त जानकारी के अनुसार, तबादले की सूची में निरीक्षक स्तर के अधिकारी सहित कुछ वरिष्ठ तकनीकी पदों पर भी बदलाव किया गया है। शासन के इस कदम को खाद्य सुरक्षा निगरानी और औषधि नियंत्रण प्रणाली को अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है।