Friday, May 9, 2025

Vyapam TET exam : सरकारी शिक्षक बनने का सपना देखने वालों के लिए खुशखबरी, व्यापम ने जारी किया TET परीक्षा का  शेड्यूल, शुरू कीजिए तैयारी

Vyapam TET exam छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए खुशखबरी है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने 2026 के पहले तीन महीनों में आयोजित होने वाली प्रमुख भर्तियों की परीक्षा तिथियाँ घोषित कर दी हैं।

रायपुर। Vyapam TET exam छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए खुशखबरी है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने 2026 के पहले तीन महीनों में आयोजित होने वाली प्रमुख भर्तियों की परीक्षा तिथियाँ घोषित कर दी हैं। व्यापमं द्वारा जारी इस परीक्षा कैलेंडर में कुल 8 विभागों की प्रतियोगी परीक्षाएं शामिल हैं, जिनमें स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण, पीडब्ल्यूडी और जल संसाधन जैसे प्रमुख विभाग शामिल हैं।

Vyapam TET exam कब होगी परीक्षा

TET की परीक्षा अगले साल फरवरी 2026 में होगी। इस बार सबसे पहले फार्मासिस्ट ग्रेड-2 की परीक्षा का आयोजन 31 अगस्त 2025 को किया जाएगा। यह परीक्षा स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत आयोजित होगी और इसमें बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। हालांकि यह परीक्षा जनवरी 2026 से पूर्व है, फिर भी व्यापमं ने इसे इस कैलेंडर में सम्मिलित किया है ताकि उम्मीदवार पहले से तैयारी कर सकें।

Read more : Crime News: कलयुगी बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट, पहले लोहे की रॉड से सिर पर किया वार, फिर… जानें पूरा मामला

अभ्यर्थियों को मिली राहत

व्यापमं द्वारा जारी यह कैलेंडर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। अब छात्र अपने विषयों की रणनीतिक तैयारी समय रहते शुरू कर सकते हैं। यह भी उल्लेखनीय है कि TET व्यापमं द्वारा घोषित तिथियाँ पूर्व निर्धारित हैं, लेकिन किसी प्रशासनिक आवश्यकता के चलते इनमें परिवर्तन भी संभव है।

Related articles