Cg water park accident जिस समय बालक स्विमिंग पूल में नहाने उतरा उस समय बाकी परिजन चेंजिंग रुम में कपड़े बदलने गए थे। मृतक बालक सबसे पहले निकलकर वाटर पार्क में स्थित वेव पुल में जा पहुंचा, जहां पांच मिनट का वेव मूवमेंट जारी था। इसी दौरान बालक की डूबने से मौत हो गई।
राजनांदगांव। Cg water park accident यहां के एक्वा विलेज वॉटर पार्क में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। सभी लोग स्विमिंग पूल में नहा रहे थे अचानक वहां का वेव सिस्टम चालू हो गया, जिससे तेज लहरें उठने लगी, 13 साल का एक बच्चा खुद को नहीं संभाल पाया और डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद वॉटर पार्क में हंगामा मच गया।
आमतौर पर इस तरह की वाटर पार्क में सुरक्षा को लेकर खड़े इंतजाम किए जाते हैं, लेकिन राजनांदगांव के एक्वा विलेज वॉटर पार्क में सारे नियमों को दरकिनार किया गया। कायदे से स्विमिंग पूल वेव चालू होने के दौरान वहां सुरक्षा कोमियो का मौजूद रहना जरूरी होता है। ऐसे तैराक रखे जाते हैं जो किसी भी हादसों को होने से रोकते हैं, लेकिन एक्वा विलेज में इसकी कोई व्यवस्था नहीं की गई।
महाराष्ट्र ने आया था राजनांदगांव
पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के गोंदिया स्थित आमगांव से परिजनों के साथ राजनांदगांव के इंदामरा स्थित एक्वा विलेज वाटर पार्क में नहाने मासूम नहाने आया था। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। मृतक बालक अंशुल भंडारकर अपनी मां, मौसी और भाई के साथ एक्वा विलेज वाटर पार्क आया था।
पिता सीआरपीएफ में सूबेदार
बताया जा रहा है कि जिस समय बालक स्विमिंग पूल में नहाने उतरा उस समय बाकी परिजन चेंजिंग रुम में कपड़े बदलने गए थे। मृतक बालक सबसे पहले निकलकर वाटर पार्क में स्थित वेव पुल में जा पहुंचा, जहां पांच मिनट का वेव मूवमेंट जारी था। इसी दौरान बालक की डूबने से मौत हो गई। लालबाग थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया कि मृतक बालक मानसिक रूप से कमजोर था। मृतक अंशुल भंडारकर के पिता दंतेवाड़ा जिले में सीआरपीएफ में सूबेदार के पद पर पदस्थ है।