CG Weather Update: आंधी तूफान के साथ होगी ताबड़तोड़ बारिश, इन 12 जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट, घर से निकलने से पहले पढ़ें ये चेतावनी

On: Wednesday, April 2, 2025 11:48 AM
CG Weather Update: आंधी तूफान के साथ होगी ताबड़तोड़ बारिश, इन 12 जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट, घर से निकलने से पहले पढ़ें ये चेतावनी
ad

CG Weather Update: आज से अगले 2 दिनों तक कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 2 अप्रैल को सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, बिलासपुर, रायपुर, बलौदा बाजार, धमतरी, दुर्ग, बेमेतरा, राजनांदगांव, सुकमा, बीजापुर सहित कई जिलों में बारिश होगी।

रायपुर। CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल चुका है। रायपुर में सुबह से बादल छाए हुए हैं। ठंडी हवा चल रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, बस्तर और सरगुजा संभाग में आज (बुधवार) से दो दिन बारिश का अलर्ट है। इस दौरान कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारे पड़ेंगी। ओले गिर सकते हैं।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में इस समय तेज गर्मी पड़ रही है। राजधानी रायपुर का तापमान 40 डिग्री के ऊपर पहुंच गया है। वहीं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री के आसपास है। मंगलवार को प्रदेश में सबसे राजनांदगांव गर्म रहा। वहां 39.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। वहीं रायपुर में 38.4, बिलासपुर में 37.4,दुर्ग में 37.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। मौसम में होने वाले बदलाव के कारण लोगों को गर्मी से हल्की राहत मिल सकती है।

CG Weather Update: इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने 2, 3 और 4 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है।

2 अप्रैल: सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, बिलासपुर, रायपुर, बलौदा बाजार, धमतरी, दुर्ग, बेमेतरा, राजनांदगांव, सुकमा, बीजापुर सहित अन्य जिले।
3 अप्रैल: कोरिया, मनेंद्रगढ़, बस्तर, कोंडागांव, कांकेर, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर आदि जिले।
4 अप्रैल: बस्तर, कांकेर, नारायणपुर, सरगुजा, गरियाबंद, धमतरी सहित अन्य जिले।

Read More: Sex Racket Busted: होटल में बेधड़क चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, रायपुर से बुलाई जाती थी लड़कियां, फिर…

बना हुआ है ये सिस्टम

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, एक टर्फ (दबाव का क्षेत्र) दक्षिण छत्तीसगढ़ से विदर्भ होते हुए मध्य महाराष्ट्र तक गुजर रहा है। साथ ही, एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवाती हवाओं का घेरा) भी सक्रिय है, जिसके कारण मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।

अप्रैल के अंत में बढ़ेगी गर्मी

बारिश के बाद भीषण गर्मी का दौर शुरू हो जाएगा। मौसम विभाग का कहना है कि अप्रैल के तीसरे और चौथे सप्ताह में लू (हीटवेव) की स्थिति बन सकती है, जिससे तापमान 4-5 डिग्री तक ऊपर जा सकता है। रात में भी गर्म हवाएं महसूस होंगी। इस दौरान लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment