Chaitnya Baghel: कथित शराब घोटाले से मिली राशि के मनी लॉड्रिंग मामले में ईडी ने चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर लिया था 5 दिन की रिमांड पर, चैतन्य बघेल को ईडी आज करेगी विशेष कोर्ट में पेश, फिर से रिमांड पर लेने की तैयारी
रायपुर। मनी लॉड्रिंग के मामले में ईडी (ED) ने 5 दिन पूर्व छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया था। कोर्ट से ईडी चैतन्य (Chaitnya Baghel) को 5 दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही थी। पूछताछ के बाद ईडी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर खुलासा किया है। ईडी ने कहा कि है कि शराब घोटाले से अर्जित अवैध वसूली की राशि से चैतन्य बघेल को 16 करोड़ 70 लाख रुपए प्रसीड्स ऑफ क्राइम (पीओसी) का हिस्सा मिला था। अपराध से अर्जित नकदी को चैतन्य ने अपने रियल एस्टेट फर्मों में खपाने के साथ ही विभिन्न परियोजनाओं से जुड़े ठेकेदारों को नकद भुगतान, बैंक प्रविष्टियों के माध्यम से किया था।
ईडी ने बताया कि चैतन्य बघेल (Chaitnya Baghel) ने करीबी कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन के साथ मिलीभगत कर अपनी कंपनियों में निवेश किया। त्रिलोक के यहां काम करने वाले कर्मचारियों के नाम पर वि_लपुरम प्रोजेक्ट में फ्लैट खरीदने के नाम पर अप्रत्यक्ष रूप से 5 करोड़ रुपए लिए गए।
इसके ट्रांजेक्शन में संबंधित लेन-देन की अवधि के दौरान ब्यौरा मिला है। 5 करोड़ रुपए की यह राशि त्रिलोक को शराब सिंडिकेट से अपने बैंक खातों में मिला था।
ईडी ने बताया कि जांच में ये बात सामने आई है कि शराब घोटाले से राज्य के खजाने को करोड़ों रुपए का नुकसान (Chaitnya Baghel) पहुंचाया गया। वहीं सिंडिकेट में शामिल लोगों को 2500 करोड़ रुपए से अधिक की रकम मिली।
ईडी ने 1000 करोड़ रुपए खपाने का लगाया आरोप
ईडी ने शराब घोटाले की 1000 करोड़ रुपए से अधिक के पीओसी (पोस्ट-ऑफिस ऑन द ऑर्डर) को खपाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि चैतन्य बघेल (Chaitnya Baghel) पीसीसी के तत्कालीन कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल को पीओसी हस्तांतरित करने के लिए अनवर ढेबर और अन्य के साथ समन्वय करते थे।
शराब घोटाले की अर्जित रकम को निवेश के लिए बघेल परिवार के प्रमुख सहयोगियों को दिया गया था। इस रकम का क्या किया गया, इसे जांच के दायरे में लिया गया है।
Chaitnya Baghel: अब तक ये हो चुके हैं गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले (Chaitnya Baghel) में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा, विशेष सचिव एपी त्रिपाठी, पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा, कारोबारी अनवर ढेबर, त्रिलोक सिंह ढिल्लन व अरविंद सिंह को गिरफ्तार किया गया है।
आज विशेष कोर्ट में चैतन्य को किया जाएगा पेश
ईडी ने चैतन्य बघेल (Chaitnya Baghel) से 5 दिन तक रिमांड में पूछताछ की है। आज यानि 22 जुलाई को चैतन्य को विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया जाएगा।
सूत्रों का कहना है कि चैतन्य बघेल को फिर से रिमांड पर लिए जाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए अदालत में आवेदन पेश किया जाएगा। आपको बता दें कि आज ही कांग्रेस पूरे प्रदेश में आर्थिक नाकेबंदी भी कर रही है।