---Advertisement---

क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी! 6 जून से होगा CCPL का आगाज, 10 दिन में 18 मुकाबले… इन्हें मिलेगी फ्री एंट्री और भोजन

On: Friday, May 30, 2025 4:31 PM
CCPL 2025: क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी! 6 जून से होगा CCPL का आगाज, 10 दिन में 18 मुकाबले... इन्हें मिलेगी फ्री एंट्री और भोजन
---Advertisement---

CCPL 2025: छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की ओर से 6 से 15 जून तक नया रायपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबले होंगे। पिछले सीजन की तरह इस बार भी 6 टीमों के बीच 18 मुकाबले खेले जाएंगे।

CCPL 2025: रायपुर। रायपुर की मेजबानी में सीसीपीएल सीजन-2 का आगाज होने जा रहा है। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन 6 जून से 15 जून तक रायपुर में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम शहीद वीर नारायण स्टेडियम में किया जा रहा है। बता दें कि पिछले सीजन की तरह इस बार भी 6 टीमों के बीच 18 मुकाबले खेले जाएंगे। फाइनल 15 जून को होगा।

खास बात यह है कि दूसरे संस्करण में छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (सीएससीएस) ने दर्शकों को निशुल्क प्रवेश देने का निर्णय लिया है। साथ ही एक नई योजना शुरू की है, जिसके तहत पहले बुकिंग कराने वाले 500 दर्शकों को वीआईपी गैलरी में निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा, जिसमें दर्शकों को मैच का आनंद भोजन, सर्वोत्तम सीटिंग और विशेष सुविधाओं के साथ मिलेगी।

6 टीम होंगे शामिल

छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग में छह टीम हिस्सा ले रही है, जिसमें रायपुर राइनोज, राजनादगांव पैंथर्स, बस्तर बायसन, बिलासपुर बुल्स, सरगुजा टाइगर्स, रायगढ़ लायंस शामिल हैं. 6 जून को एक मैच खेला जाएगा। 7 जून को 2 मैच खेला जाएगा। 8 जून को 2 मैच, 9 जून को 2 मैच, 10 जून को 2 मैच, 11 जून को 2 मैच, 12 जून को 2 मैच, 13 जून को 2 मैच, 14 जून को 2 मैच और 15 जून को फाइनल मैच होगा।

CCPL 2025: BCCI का चैनल मैच का नियंत्रण करेगा

इस टूर्नामेंट की खास बात यह है कि सभी टीमों के साथ राष्ट्रीय स्तर के अनुभवी कोच शामिल किए गए हैं, जिससे खिलाड़ियों को उच्च स्तर की मार्गदर्शन और ट्रेनिंग मिल रही है। सबा करीम श्रीविवेक राजदान, अकय मेहरा, जैसे विश्व विख्याता कामेंटेटर मैच की आखों देखा हाल सुनाएगें। बीसीसीआई से चयनित एंपायर मैच की एंपारिंग करेंगे। वहीं एंटीकरप्सशन BCCI का चैनल मैच का नियंत्रण करेगा। सीपीएल के सभी मैचों का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स टेलीविजन पर किया जाएगा। जिससे राज्य और देशभर के दर्शक इस रोमांचक प्रतियोगिता का आनंद घर बैठे ले सकेंगे।

CCPL 2025: निशुल्क बांटे जाएंगे वीआईपी टिकट

बता दें कि 30 मई से टिकटों की बुकिंग शुरू हो जाएगी। प्रतिदिन पहले 500 दर्शकों को निशुल्क वीआईपी टिकट बांटे जाएंगे। टूर्नामेंट के सभी मैच नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाएंगे। उद्घाटन मैच रायपुर रायनोज और बिलासपुर बुल्स के बीच खेला जाएगा।

निशुल्क वीआईपी टिकट प्राप्त करने के लिए दर्शकों को ticketgenie मोबाइल ऐप पर जाना होगा और अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करके मैच की तिथि डालकर टिकट बुक करने होंगे। प्रथम 500 दर्शक प्रतिदिन निशुल्क टिकट प्राप्त कर पाएंगे। एक दर्शक अधिकतम 2 टिकट प्राप्त कर सकते हैं। दर्शक बुकिंग के पश्चात प्राप्त क्युआर कोड के माध्यम से स्टेडियम में प्रवेश कर पाएंगे। दर्शक httpsÑ// shorturl. at/ PxvjU लिंक पर जाकर टिकट बुक करा सकते हैं।

Read More: NEET PG 2025: छात्रों के लिए बड़ी खबर! अब एक ही शिफ्ट में होगी परीक्षा, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश… जानें क्या कहा?

CCPL 2025: सरगुजा के खिलाडियों का चयन

इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की 6 टीमों को भाग लेने का मौका दिया जा रहा है, जिसमें एक टीम सरगुजा टाईगर्स के नाम से होगी। जिसके कप्तान अंबिकापुर से रणजी खिलाड़ी आशुतोष सिंह होंगे। इस प्रतियोगिता में सरगुजा जिले से 5 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। जिसमें आशुतोष सिंह, राहुल प्रधान, कृष चोपड़ा, सौम्या केसरी, रोहित यादव है। आशुतोष सिंह, कृष चोपड़ा और रोहित यादव सरगुजा टाइगर्स से अपना हुनर दिखाएंगे, जबकि राहुल प्रधान बस्तर बायसन से तथा सौम्य केसरी रायगढ़ लायंस से अपना हुनर दिखाएंगे!

सरगुजा जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत विशाल जयसवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रतियोगिता यहां के खिलाड़ियों के लिए काफी प्रोत्साहित कर रही है और स्थानीय खिलाड़ियों को इस प्रतियोगिता में शामिल करके आने वाले खिलाड़ियों के भविष्य को निखारने का काम किया है। सरगुजा जिले से चयनित इन पांच खिलाड़ियों ने जिले में क्रिकेट खेल के प्रति यहां के खिलाड़ियों में एक नया जोश ला दिया है, जिससे आने वाले समय में काफी खेलों में बदलाव आएगा।

वेबसाइट पर मिलेगी सारी जानकारी

इसके अलावा सी.सी.पी.एल. वेबसाइट तथा मोबाइल एप लीग के मैचों का लाइव स्कोर, पांइट टेबल लीडरबोर्ड, फिक्चर तथा लीग से संबंधित अन्य सभी जानकारीयों हेतु छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग (सी.सी.पी.एल.) की पृथक वेबसाइट तथा मोबाइल एप भी उपलब्ध होगें। इनके अतिरिक्त संघ के विभिन्न सोशल मीडिया चैनल्स पर भी लगातार जानकारियां उपलब्ध होगीं।

पकड़ो कैच जीतो कैश” कांटेस्ट का आयोजन

बी.सी.सी. आई. पैनल के एंटी करप्शन अधिकारी अनैतिक तथा अमान्य गतिविधियों पर नजर रखने हेतु अधिकारी उपलब्ध रहेगें। इसके साथ ही पिछले साल की तरह इस बार भी दर्शकों के लिए विभिन्न कांटेस्ट आयोजित होगें। पकड़ो कैच जीतो कैश” कांटेस्ट तथा अन्य कांटेस्ट में भाग लेकर दर्शक इनाम तथा फैन टी-शर्ट प्राप्त कर सकतें हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a comment