Chhattisgarh Politics: बीजेपी ने मंत्री लखनलाल देवांगन को थमाया नोटिस, 48 घंटे में जवाब नहीं दिया तो जाएगा पद? जानें मामला

On: Tuesday, March 11, 2025 8:27 AM
Chhattisgarh Politics: बीजेपी ने मंत्री लखनलाल देवांगन को थमाया नोटिस, 48 घंटे में जवाब नहीं दिया तो जाएगा पद? जानें मामला
ad

CG BJP Controversy: नवनिर्वाचित सभापति नूतन सिंह ठाकुर को बीजेपी ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है। साथ ही मंत्री लखनलाल देवांगन को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पार्टी ने मंत्री से 48 घंटे के अंदर जवाब मांगा है।

Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सभापति चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी हितानंद अग्रवाल की हार को पार्टी ने गंभीरता से लिया है और इसके खिलाफ कार्रवाई भी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में नवनिर्वाचित सभापति नूतन सिंह ठाकुर को बीजेपी ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

साथ ही मंत्री लखनलाल देवांगन को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पार्टी ने मंत्री से 48 घंटे के अंदर जवाब मांगा है। यदि समय रहते संगठन को जवाब नहीं दिया तो संगठन स्‍तर पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है। अब सवाल उठ रहे हैं कि क्‍या उनके मंत्री पर भी संकट आ गया है?

Chhattisgarh Politics: जीत की बधाई देना पड़ा भारी

दरअसल, 8 मार्च को हुए निगम सभापति चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी हितानंद अग्रवाल, बागी प्रत्याशी नूतन सिंह ठाकुर और निर्दलीय उम्मीदवार अब्दुल रहमान मैदान में थे। जिसमें नूतन सिंह ठाकुर को 33 पार्षदों ने वोट देकर सभापति बनाया था। बता दें कि इससे पहले मंत्री लखनलाल देवांगन ने नूतन सिंह ठाकुर को कोरबा नगर निगम का सभापति चुने जाने पर बधाई दी और इसे भाजपा की जीत बताया था।

Read More: Big Breaking: पूर्व CM बघेल के घर छापेमारी के बाद ED पर हमला, गाड़ियों में फेंके ईंट-पत्थर, सन्नी अग्रवाल समेत 35 पर FIR

मंत्री देवांगन ने कहा था कि नूतन सिंह ठाकुर ने नगर पालिक निगम कोरबा के सभापति चुनाव में विजय हासिल की है। इस जीत पर मैं उन्हें बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा था कि हितानंद अग्रवाल पार्टी के घोषित प्रत्याशी थे, लेकिन सभी निर्वाचित पार्षदों ने एकजुट होकर सर्वसमति से नूतन सिंह ठाकुर की जीत सुनिश्चित की है।

नोटिस जारी

Chhattisgarh Politics: बीजेपी ने मंत्री लखनलाल देवांगन को थमाया नोटिस, 48 घंटे में जवाब नहीं दिया तो जाएगा पद? जानें मामला

BJP Notice to BJP Leader: नोटिस में क्या लिखा गया है

मंत्री लखन लाल देवांगन को संबोधित करते हुए नोटिस में कहा गया है कि उनका बयान अनुशासन भंग करने की परिधि में आता है। प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव के निर्देशानुसार देवांगन को अपना पक्ष रखने के लिए 48 घंटे का समय दिया गया है। इसके साथ ही कोरबा नगर निगम के नवनिर्वाचित सभापति नूतन सिंह ठाकुर को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया है। इसका आदेश सोमवार को पार्टी ने जारी किया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment