Chhattisgarhi artist Swapnil Jaiswal attacked: कलाकार ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी कर मारपीट की जानकारी दी। वीडियो में उन्होंने बताया कि बीती रात वह अपने दोस्तों के साथ कार में निकले थे।
अंबिकापुर। Chhattisgarhi artist Swapnil Jaiswal attacked: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां युवाओं के बीच चर्चित छत्तीसगढ़ी कलाकार स्वप्निल जायसवाल के साथ मारपीट की गई है। इस घटना के बाद इलाके में बवाल मच गया है।
Chhattisgarhi artist Swapnil Jaiswal attacked: वीडियो जारी कर बताई आपबीती
पीड़ित कलाकार ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी कर मारपीट की जानकारी दी। वीडियो में उन्होंने बताया कि बीती रात वह अपने दोस्तों के साथ कार में निकले थे। जैसे ही कार से बाहर निकले, कुछ लोगों ने उन पर अचानक हमला कर दिया। स्वप्निल ने संजय सिंह और अंकित ताम्रकार पर मारपीट का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि आरोपी ने पहले उनसे पैसे मांगे और उसके बाद हमला कर दिया। इस घटना में उनके कान और पैर में चोटें आई हैं।
कलाकार ने कानून व्यवस्था पर उठाया सवाल
कलाकार ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि, अगर मैं अकेला होता तो बड़ा नुकसान हो सकता था। अब घर से बाहर निकलने पर असुरक्षित महसूस हो रहा है। स्वप्निल ने कहा कि कलाकार हो या आम नागरिक, किसी पर हमला होना बेहद दुखद है। उन्होंने बताया कि मामले की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज करा दी गई है और पुलिस जांच में जुटी है। इस घटना के बाद से उनके फैंस लगातार सोशल मीडिया पर चिंता जता रहे हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
‘सिल्वर प्ले बटन अवार्ड’ से सम्मानित
बता दें कि सरगुजा के युवा संगीतकार स्वप्निल जायसवाल को यू-ट्यूब (You tube) चैनल ने ‘सिल्वर प्ले बटन अवार्ड’ से सम्मानित किया था। यूट्यूब ने स्वप्निल को यह सम्मान उसके एक लाख फॉलोअर्स की संख्या पूर्ण करने पर प्रदान किया था। उन्हें यह अवार्ड बाई पोस्ट यूएसए से यू-ट्यूब ने भेजा था। यह अवार्ड पाने वाले वे छत्तीसगढ़ के पहले कलाकार हैं।
स्वप्निल जायसवाल के बारे में जानें
स्वप्निल जायसवाल के पिता डॉ. राजेंद्र जायसवाल वर्तमान में फूंदूरडिहारी पीएचसी में नेत्र सहायक के पद पर कार्यरत हैं। इससे पूर्व जनकपुर में रहकर पढऩे वाले स्वप्निल का चयन रीवा सैनिक स्कूल के लिए हुआ था परन्तु स्वास्थ्यगत कारणों से उन्हें अपनी पढ़ाई बीच में ही छोडऩी पड़ी।
पिता के स्थानांतरण के बाद स्वप्निल पुन: सरगुजा आ गए और केंद्रीय विद्यालय में पढ़ाई के साथ गायकी में रूचि दिखाई। इस दौरान उनके स्कूल के शिक्षकों के साथ ही दोस्तों और परिवार का सहयोग मिला। 12 वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद स्वप्निल ने खैरागढ़ विश्वविद्यालय से क्लासिकल और शास्त्रीय संगीत में स्नातक किया और फिर अपना खुद का स्टूडियो बनाने के लिए मुंबई साउंड इंजीनियरिंग की पढ़ाई की।
वहीं उनके सहयोगी शिव मंडल ने हैदराबाद से अपनी पढ़ाई की है व बाहुबली के प्रथम पार्ट में भी काम किया है। स्वप्निल के गानों की सराहना बॉलीवुड सिंगर और कम्पोजर अंकित तिवारी कर चुके है और उन्होंने उनके कार्यों की सराहना करने के लिए उन्हें मुंबई में अपने साथ भोजन पर भी बुलाया है।