Friday, May 23, 2025

Children body on bike: Video: बाइक पर 2 बच्चों का शव ले जाने के मामले में बड़ी कार्रवाई, बीएमओ सस्पेंड, मेडिकल ऑफिसर को हटाया

Children body on bike: डबरी में डूबकर हुई थी 2 मासूम चचेरे भाइयों की मौत, पीएम करने वाले डॉक्टर पर 20 हजार रुपए मांगने के लगे थे आरोप, स्वास्थ्य सचिव के निर्देश पर कलेक्टर ने की कार्रवाई

अंबिकापुर। लुंड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम सिलसिला में डबरी में डूबकर 2 मासूम चचेरे भाइयों की मौत हो गई थी। दोनों की उम्र 5-5 साल थी। रविवार को दोनों खेलते-खेलते डबरी की ओर चले गए थे। इस मामले (Children body on bike) में पीएम के दौरान रघुनाथपुर प्राइमरी हॉस्टिपटल के डॉक्टर पर परिजनों ने 20 हजार रुपए मांगने का आरोप लगाया था। वहीं तत्काल शव वाहन नहीं मिलने पर वे बाइक पर बच्चों का शव ले गए थे। इस मामले में स्वास्थ्य सचिव ने बड़ी कारवाई की है। मामले में प्रथमदृष्ट्या लापरवाही पाए जाने पर धौरपुर बीएमओ डॉ. राघवेंद्र चौबे को सस्पेंड कर दिया गया है, वहीं मेडिकल ऑफिसर डॉ. अमन जायसवाल का बॉंड निरस्त करते हुए उन्हें हटा दिया गया है।

हम आपको बता दें कि पीएम के लिए रुपए मांगने व बाइक पर बच्चों का शव (Children body on bike) ले जाने के मामले की जानकारी लगने के बाद सरगुजा कलेक्टर विलास भोसकर मंगलवार को ग्राम सिलसिला पहुंचे। यहां उन्होंने परिजनों से मुलाकात की और मामले की जानकारी ली।

Children body on bike: Video: बाइक पर 2 बच्चों का शव ले जाने के मामले में बड़ी कार्रवाई, बीएमओ सस्पेंड, मेडिकल ऑफिसर को हटाया
Dead body on bike

इस दौरान उन्होंने कहा कि मामले में लापरवाही (Children body on bike) पाए जाने पर संबंधित डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इस दौरान उन्होंने मृत बच्चों के परिजनों को शासन की ओर से मिलने वाली 4-4 लाख रुपए की मुआवजा राशि भी प्रदान की।

Also Read: Indian Railway: खुशखबरी! अंबिकापुर-दुर्ग और अंबिकापुर-शहडोल ट्रेन में कल से मिलेगी ये सुविधा

Children body on bike: स्वास्थ्य मंत्री ने ये कहा

इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि सोशल मीडिया में मैंने वीडियो (Children body on bike) देखा था। इसके तत्काल बाद मैंने स्वास्थ्य सचिव को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है।

Children body on bike: Video: बाइक पर 2 बच्चों का शव ले जाने के मामले में बड़ी कार्रवाई, बीएमओ सस्पेंड, मेडिकल ऑफिसर को हटाया
Collector in Raghunathpur hospital

गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश के परिपालन में स्वास्थ्य सचिव के निर्देश पर बीएमओ को सस्पेंड किया गया है तथा रघुनाथपुर प्राइमरी स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ मेडिकल ऑफिसर को हटा दिया गया।

Related articles