Commits suicide: दुकान बंद करने के बाद शराब के नशे में घूम रहा था युवक, इसी बीच फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या
अंबिकापुर। लखनपुर थाना क्षेत्र निवासी एक युवक की शनिवार की सुबह गौशाला में फांसी पर लटकी लाश मिली। बताया जा रहा है कि युवक ने आत्महत्या (Commits suicide) की है। किस वजह से उसने ये कदम उठाया, इसका पता फिलहाल नहीं चल सका है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव उतरवाकर पीएम के लिए अस्पताल की मर्चुरी में रखवाया है।
सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लटोरी निवासी अतेंद्र राजवाड़े पिता शंभू राजवाड़े 36 वर्ष (Commits suicide) की गांव में ही दुकान है। शुक्रवार को वह दुकान बंद कर इधर उधर घूम रहा था। गांव के लोगों का कहना है कि उसने शराब भी पी रखी थी।
इसी बीच उसने रात में अपने घर की बाड़ी में स्थित गायों को बांधने वाले स्थान पर रस्सी के सहारे फांसी (Commits suicide) लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव आज सुबह घरवालों ने देखा तो उनके होश उड़ गए।
Also Read: Teacher raped girl: शादी करूंगा कहकर शिक्षक 2 साल से युवती से कर रहा था बलात्कार, अब गया जेल
Commits suicide: गांव में पहुंची पुलिस
सूचना मिलते ही लखनपुर पुलिस गांव में पहुंची और युवक का शव फंदे से उतरवाकर पीएम के लिए लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भिजवाया। युवक ने किस वजह से आत्महत्या (Commits suicide) की, इसका पता फिलहाल नहीं चल सका है।