Congress leader arrested: ACB और EOW जैसी संवेदनशील एजेंसियों का फर्जी अधिकारी बनकर कांग्रेस नेता ने पटवारी के पति से 70 लाख रुपए वसूली की। साथ ही एक जमीन भी अपने नाम करवा ली।
रायपुर। Congress leader arrested: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से फर्जीवाड़े का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां ACB और EOW जैसी संवेदनशील एजेंसियों का फर्जी अधिकारी बनकर कांग्रेस नेता ने पटवारी के पति से 70 लाख रुपए वसूली की। साथ ही एक जमीन भी अपने नाम करवा ली। इसके बाद वह रिश्वत के केस फंसाने की धमकी देकर ढाई करोड़ की मांग करने लगा।
इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित ने इसकी शिकायत टिकरापारा थाने में की। पुलिस ने आरोपी हसन आबिदी को बुधवार रात गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, पुलिस की टीम मामले में जांच कर रही है।
Congress leader arrested: कांग्रेस नेता है आरोपी
जानकारी के अनुसार, ब्लैकमेल करने वाला हसन आबिदी है, जो कांग्रेस नेता है और खुद को एसीबी-ईओडब्ल्यू का अफसर बताता रहा। आरोपी हसन के खिलाफ महिला पटवारी के पति राजेश सोनी ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित ने शिकायत में बताया कि हसन ने बीते एक वर्ष में किश्तों में एक करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की।
आरोपी बार-बार पैसों की मांग करता और धमकी देता था कि अगर रकम नहीं दी गई, तो वह झूठे दस्तावेजों के जरिए ACB में शिकायत कर गिरफ्तारी करवा देगा। इतनी बड़ी रकम और जमीन रजिस्ट्री कराने के बाद भी वह नहीं माना और फिर से ढाई करोड़ रुपए की मांग की, तो परेशान शख्स पुलिस के पास पहुंचा।

जानें पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक, देवपुरी निवासी अजय की पत्नी पटवारी है। फरवरी 2025 में अजय अपनी पत्नी के साथ दुबई गया था। इस दौरान हसन आबिदी नाम के व्यक्ति ने उन्हें फोन किया और बताया कि विवेक मिश्रा ने एसीबी और ईओडब्लू में पत्नी के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत की है। इसमें कार्रवाई हो सकती है। इससे बचने के लिए पैसे देने होंगे। दुबई से अजय लौटा तो आबिदी ने फिर उसे फोन किया।
फोन में उसने पैसों की मांग की और पैसे नहीं देने पर इस फर्जी प्रकरण में जेल भिजवाने की धमकी दी। इससे डरकर अजय ने उसकी बात मान ली और उसके बताए जगह पर 70 लाख रुपए पहुंचा दिए, इसके बाद फिर 99 हजार रुपए की मांग की गई, यह रकम भी उसने दे दी। इसके बाद 15 जून को 60000 ऑनलाइन लिया।
इसके बाद 17 जून को हसन ने फोन कर एक सप्ताह में 2.5 करोड़ रुपए देने की मांग की थी और रकम नहीं देने पर उनकी पत्नी को झूठे केस में फंसाकर सरकारी नौकरी से निकलवाने और जेल भिजवाने की धमकी दी थी।
3500 वर्गफुट की जमीन भी रिश्तेदार के नाम करवाई
शिकायतकर्ता कारोबारी राजेश सोनी ने बताया कि आरोपी ने उसे और उनकी शासकीय कर्मचारी पत्नी को फर्जी घूस के केस में फंसाने की धमकी देकर फरवरी 2025 से अब तक करीब 70 लाख रुपए वसूल लिए। इतना ही नहीं, उसने सिमरन सिटी भाठागांव में 3500 वर्गफुट की जमीन भी दान पत्र के जरिए अपने परिचित के नाम रजिस्ट्री करवा ली।
पुलिस जांच में हो सकता है बड़ा खुलासा
शिकायत के बाद जांच में सामने आया कि आरोपी हसन आबिदी विशेष रूप से जमीन कारोबारियों और प्रॉपर्टी डीलर्स को निशाना बनाता था। वह उनकी संपत्ति को विवादित बताकर झूठे केस की धमकी देता और ACB/EOW का डर दिखाकर मोटी रकम वसूलता था। पुलिस को संदेह है कि उसके जाल में कई और लोग भी फंसे हो सकते हैं।