Saturday, May 24, 2025

Congress protest against SDM : मुर्गा, बकरा और दारू लेकर एसडीएम को घेरने पहुंचे कांग्रेसी, आरोप–वीआईपी सैलानियों को खुश करने एसडीएम ने सरपंचों पर बनाया दबाव, जो नहीं माना उसको फंसाया

Congress protest against SDM कांग्रेस का आरोप है कि एसडीएम नीतीश वर्मा चित्रकोट आने वाले वीआईपी सैलानियों और बड़े अफसरों की खातिरदारी के लिए सरपंचों और ग्राम समितियों पर ‘मुर्गा-बकरा-दारू’ का मेन्यू तैयार करने का दबाव डालते हैं।

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से 40 किलोमीटर दूर चित्रकोट में अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। कांग्रेस के नेता हाथों में देशी मुर्गा, दारू की खाली बोतलें और बकरा लिए लोहंडीगुड़ा के एसडीएम नीतीश वर्मा के खिलाफ मोर्चा खोलने पहुंच गए। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज खुद जनता का नेत्रत्व करते हुए हाथ में जिंदा मुर्गा और दारू की बोतल लिए एसडीएम ऑफिस की ओर बढ़े और उनके साथ एक कांग्रेसी बकरा लिए कदमताल करते नजर आया।

Congress protest against SDM क्या है पूरा मामला? 

कांग्रेस का आरोप है कि एसडीएम नीतीश वर्मा चित्रकोट आने वाले वीआईपी सैलानियों और बड़े अफसरों की खातिरदारी के लिए सरपंचों और ग्राम समितियों पर ‘मुर्गा-बकरा-दारू’ का मेन्यू तैयार करने का दबाव डालते हैं। Congress protest against SDM अगर कोई सरपंच या ग्रामीण न कह दे, तो एसडीएम साहब कथित तौर पर अपनी कुर्सी की ताकत दिखाते हैं।

Read more: CG Police Leave Cancelled: पुलिस विभाग में इस दिन की छुट्टी अनिश्चितकालीन के लिए रद्द! PHQ से जारी हुआ सर्कुलर…

मामला तब सुर्खियों में आया जब सरपंच भंवर मौर्य ने वीआईपी मेहमानों के लिए यह सब इंतजाम करने से साफ मना कर दिया। कहा जा रहा है इसके बाद एसडीएम के इशारे पर भंवर मौर्य और कुछ ग्रामीणों पर गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर दी गई। बस, यहीं से मामले ने तूल पकड़ लिया।

एसडीएम मुर्दाबाद और बैरिकेड्स का ड्रामा

कांग्रेस ने इस मुद्दे को आदिवासियों के उत्पीड़न से जोड़ते हुए एसडीएम के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता एसडीएम मुर्दाबाद और भाजपा सरकार के विरोध में नारे लगाते हुए आगे बढ़े।

पुलिस ने रास्ते में लोहे के बैरिकेड्स लगाकर भीड़ को रोकने की कोशिश की, लेकिन कांग्रेसी बैरिकेड्स को गिराकर एसडीएम कार्यालय की तरफ बढ़ गए। पुलिस ने पूरा दम लगाया मगर कांग्रेसियों को नहीं रोक पाई।

कांग्रेस की मांग: एसडीएम को हटाओ

कांग्रेस का कहना है कि एसडीएम नीतीश वर्मा वीआईपी के लिए मुर्गा, मटन, दारू और सिगरेट का इंतजाम करवाने के लिए आदिवासी सरपंचों को ‘बलि का बकरा’ बना रहे हैं। Congress protest against SDM पार्टी ने मांग की है कि एसडीएम को तत्काल लोहंडीगुड़ा से हटाया जाए।

Related articles