Saturday, May 17, 2025

बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री पर गिरी गाज, कोर्ट ने भेजा नोटिस, जानिए क्या है पूरा मामला?

Baba Dhirendra Shastri: मशहूर कथावाचक और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर से विवादों में घिर गए हैं। उन्होंने प्रयागराज महाकुंभ-2025 के दौरान उन्होंने एक विवादित बयान दिया था, जिसके चलते कोर्ट ने उन्हें पेश होने नोटिस भेजा है।

Baba Dhirendra Shastri: मशहूर कथावाचक और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर अपने एक विवादास्पद बयान के चलते कानूनी मुश्किलों में घिर गए हैं। प्रयागराज महाकुंभ-2025 के दौरान उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि महाकुंभ में हर व्यक्ति को आना चाहिए जो नहीं आएगा वह पछताएगा और देशद्रोही कहलाएगा। इस बयान को लेकर कोर्ट ने असंवैधानिक और भड़काऊ मानते हुए उन्हें नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही 20 मई को सुबह 11 बजे कोर्ट में पेश होने का आदेश भी दिया है।

Baba Dhirendra Shastri: अधिवक्ता की शिकायत पर कोर्ट का एक्शन

दरअसल अधिवक्ता संघ शहडोल के पूर्व अध्यक्ष संदीप कुमार तिवारी ने 4 फरवरी को धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई थी और सोहगपुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। (Baba Dhirendra Shastri) जब पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की तो संदीप तिवारी ने एसपी से गुहार लगाई।

इसके बाद भी जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने 3 मार्च को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शहडोल के समक्ष एक परिवाद (शिकायत) प्रस्तुत किया। कोर्ट ने इस मामले को गंभीरता से लिया और धीरेंद्र शास्त्री को आगामी 20 मई को सुबह 11 बजे व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश होने का सख्त आदेश दिया गया है।

Read more: ACB की बड़ी कार्रवाई! थाने में रिश्वत लेते ASI रंगे हाथों गिरफ्तार

अधिवक्ता संदीप तिवारी की तीखी टिप्पणी

Baba Dhirendra Shastri: वहीं इस मामले पर अधिवक्ता संदीप तिवारी ने कहा कि सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणियों के लिए भी एफआईआर दर्ज हो सकती है तो फिर सार्वजनिक मंच से इस तरह के भड़काऊ और आपत्तिजनक बयान देने पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है।

उन्होंने यह भी तीखा सवाल उठाया कि क्या किसी धार्मिक आयोजन में शामिल न होने वाला व्यक्ति देशद्रोही हो सकता है? (Baba Dhirendra Shastri) उन्होंने सीमा पर देश की रक्षा में तैनात सैनिक, अस्पतालों में मरीजों की सेवा कर रहे डॉक्टर, कानून व्यवस्था बनाए रखने में जुटे पुलिसकर्मी, पत्रकार, न्यायपालिका के सदस्य या कोई भी दूसरा नागरिक जो अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन कर रहा है।

अगर वह किसी जायज कारण से महाकुंभ में उपस्थित नहीं हो पाता है तो क्या उसे देशद्रोही करार दिया जा सकता है? संदीप तिवारी ने धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान पर चुप्पी साधने को दोहरे मापदंड की ओर इशारा बताया है।

Related articles

ACB की बड़ी कार्रवाई! थाने में रिश्वत लेते ASI रंगे हाथों गिरफ्तार

ACB Action: भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की लगातार कार्रवाई...