Crime News: गौ तस्करों में इस बात को लेकर हुआ मार-काट, एक ने गला रेतकर बनाया वीडियो और कर दिया वायरल

On: Thursday, May 8, 2025 1:59 PM
Crime News: गौ तस्करों में इस बात को लेकर हुआ मार-काट, एक ने गला रेतकर बनाया वीडियो और कर दिया वायरल
ad

Crime News: गौ तस्करों का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां आपसी विवाद के चलते एक तस्कर ने दूसरे का गला रेतकर वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वहीं ऐसे वीडियो को देखे पुलिस भी दंग रह गई।

Crime News: मध्यप्रदेश में लगातार गौवंश तस्करी का मामला सामने आ रहा है। शासन-प्रशासन द्वारा कार्रवाई के बाद भी गौवंश तस्करी के मामले थमने के नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसे ही ताजा मामला गौवंश तस्करों का सामने आया है जिसमें लेन-देन को लेकर मार काट के वारदाता को अंजाम दिया गया है। (Crime News in MP) दरअसल यह मामला रीवा के गढ़ थाना क्षेत्र के लालगांव चौकी अंतर्गत भौखरी जंगल का है।

Crime News: यहां जानें पूरा मामला…

ताजा मामला गौवंश तस्करों में लेन-देन को लेकर खूनी संघर्ष का है। जहां तस्कर एक-दूसरे के खून के प्यासे हो गए। एक तस्कर ने न सिर्फ आरी से गला रेतकर दूसरे को मौत के घाट उतार दिया बल्कि खौफ कायम रखने हत्या की वारदात को अंजाम दिया। (Crime News in MP) वारदात के बाद आरोपियों ने युवक की गर्दन काटने की वीडियो बनाकर परिजन को भेज दिया। वीडियो मिलते ही परिवार वाले थाने पहुंचे, जिसके बाद मृतक की पहचान अभिषेक उर्फ विकास त्रिपाठी पुत्र लालमणि के रूप में हुई है।

आरोपी और मृतक एक ही गांव के थे

Crime News: हत्या के बाद आरोपी ने मृतक के शव से धड़ को अलग किया और पूरी घटना का वीडियो भी बनाया। अभिषेक त्रिपाठी नाम के युवक की हुई हत्या। लालगांव चौकी पुलिस हत्यारे की तलाश में जुटी है। आरोपी और मृतक एक ही गांव के निवासी हैं। (Crime News in MP) जानकारी विकेक सिंह, एसएसपी रीवा ने दी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment