Monday, December 9, 2024

Crime in Baloda Bazar: पत्नी की रील बनाने की आदत से परेशान पति ने कर दी हत्या, पहले कैंची पेट में घुसाई फिर हथौड़े से मारा

Crime in Baloda Bazar हत्यारे पति को अपनी पत्नी के चरित्र पर भी शक था। अपने शक के वजह से ही उसने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी।

बलौदाबाजारCrime in Baloda Bazar जिले के गिधपुरी थाना क्षेत्र के जुनवानी गांव के पास सोमवार सुबह एक महिला की खून से लतपथ लाश मिली थी। पुलिस ने मामले की जांच में पाया कि महिला के पति ने ही उसकी हत्या की है। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि महिला रील बनाती थी, जिस पर उसके पति को आपत्ति थी। इसके अलावा हत्यारे पति को अपनी पत्नी के चरित्र पर भी शक था। Crime in Baloda Bazar अपने शक के वजह से ही उसने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें :  Gang rape in Surajpur: दशहरा मेला देखने निकली युवती से गैंगरेप, जमकर पीटा भी, मरा समझकर 4 दरिंदे फरार, 2 दिन बाद लिखी गई एफआईआर, अस्पताल में भर्ती

Crime in balauda bazar मायके ले जाने का बहाना

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृत महिला का नाम ज्योति रात्रे (29 वर्ष) निवासी तेलासी गांव है। पति धीरज रात्रे ने अपनी पत्नी को मायके ले जाने का बहाना बनाया और घर से दूर ले जाकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया। Crime in Baloda Bazar आरोपी धीरज ने पत्नी को बाइक पर बैठाकर तेलासी से बलौदाबाजार ले जा रहा था।

यह भी पढ़ें :  Surajpur double murder case: पुलिसकर्मी की पत्नी व बेटी की हत्या मामला: गुस्साए लोगों ने आरोपी के घर में लगाई आग, एसडीएम को पीटा, जान बचाकर भागे

हत्यारे पति को गिरफ्तार किया

Crime in Baloda Bazar इसी बीच उसने गिधपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम जुनवानी में पत्थर खदान के समीप कैंची और हथौड़ा मारकर लहूलुहान कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। शव मिलने के बाद से जांच में जुटी पुलिस ने छानबीन के बाद हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Chhattisgarh open school exam: परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 15 जनवरी तक मौका, फिर…

Chhattisgarh open school exam मुख्य,अवसर परीक्षाएं वर्ष में तीन...
Shubham
Mishra Sweets