Wednesday, April 30, 2025

Crime in police station: छत्तीसगढ़ में बदमाशों के हौसले बुलंद, थाने के अंदर घुसकर दो आरक्षकों को बदमाशों में बेदम पीटा, खड़े देखता रहा बाकी स्टाफ, क्या थी गलती

अंजोरा चौकी के अंदर घुसकर सिपाहियों को पीटने वालों की तलाश पुलिस टीम ने रात में ही शुरू कर दी। कार सवार युवकों को आखिरकार पुलिस टीम ने दबोच लिया। टीम की निगरानी लगातार एसपी जितेंद्र शुक्ला कर रहे थे।

दुर्ग. Crime in police station दुर्ग जिले के अंजोरा चौकी में बदमाशों ने घुसकर वहां तैनात दो आरक्षकों की जमकर पिटाई कर दी। पूरा मामला गुरुवार देर रात का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार अंजोरा पुलिस चौकी में तैनात दो आरक्षकों के साथ पुलिस चौकी परिसर में ढाबा से खाना खाकर लौट रहे नशे में चूर पांच युवकों ने जमकर मारपीट कर दी। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को खबर लगते ही रात्रि में ही युवकों की तलाश प्रारंभ हुई और सुबह होते-होते सभी पांच युवक पुलिस की गिरफ्त में आ गए थे।

जान बचाने चौकी के अंदर घुसा सिपाही

मिली जानकारी के अनुसार घटना रात्रि 10:15 बजे की बताई जाती है। अंजोरा पुलिस चौकी से निकल रहे आरक्षक प्रदीप ने नशे में चूर चार पहिया वाहन में सवार युवकों को रॉन्ग साइड वाहन चलाने पर समझाइए दी। Crime in police station जो आरक्षक को ही भारी पड़ा गया। कार सवार नशे में धुत युवकों ने उसके साथ मारपीट कर दी। बचाव में आरक्षक थाने परिसर की ओर भागा। बदमाश युवक परिसर में भी घुस गए। उन्होंने सिपाही की पिटाई कर दी। बीच बचाव कर रहे एक अन्य आरक्षक हितेंद्र की भी उन लोगों ने जमकर पिटाई कर दी।

Read more : Cg murder Mistry solved : मां और बेटी के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, आरोपी ने सोती हुई पूर्णिमा को टांगिया से काटा, मां जागी तो क्रिकेट बैट से सिर किया चकनाचुर फिर दिनों को ईंटों में दबाया

Crime in police station रात में ही टीम निकल गई तलाश में

अंजोरा चौकी के अंदर घुसकर सिपाहियों को पीटने वालों की तलाश पुलिस टीम ने रात में ही शुरू कर दी। कार सवार युवकों को आखिरकार पुलिस टीम ने दबोच लिया। टीम की निगरानी लगातार एसपी जितेंद्र शुक्ला कर रहे थे।

Related articles