Crime news: शहर के गंगापुर स्थित बाल संप्रेक्षण गृह से शाम को फरार हुए अपचारी बालक, पुलिस को दी गई सूचना
अंबिकापुर। शहर के गंगापुर स्थित बाल संप्रेक्षण गृह से शनिवार की शाम 6 अपचारी बालक फरार हो गए। इन्हें चोरी सहित अन्य मामलों में पकड़कर रखा गया था। बताया जा रहा है कि कर्मचारियों की आंखों में मिर्च पाउडर छिड़क कर अपचारी बालक फरार (Crime news) हुए हैं। बाल संप्रेक्षण गृह प्रबंधन की सूचना पर गांधीनगर पुलिस घटनास्थल पहुंची। अब पुलिस फरार अपचारी बालकों की तलाश में जुट गई है। इस मामले में संप्रेक्षण गृह प्रबंधन की लापरवाही भी सामने आई है।
अंबिकापुर के बाल संप्रेक्षण गृह में सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया के अलावा जांजगीर चांपा के अपचारी बालकों को भी रखा गया है। इसी बीच शनिवार की शाम यहां के कर्मचारियों की आंखों में मिर्च पाउडर छिड़क कर 6 अपचारी बालक फरार (Crime news) हो गए।
अपचारी बालकों के फरार होने के बाद वहां अफरातफरी मच गई। जब तक कर्मचारी कुछ कर पाते, बालक मेन गेट से होते हुए अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो चुके थे। ऐसे में कर्मचारी और गार्ड हाथ मलते रह गए।
Also Read: … बाप तुम्हारा मोदी है! BJP कार्यालय के बाहर लगा एक और पोस्टर, अब जमकर मौज ले रहे लोग
Crime news: पुलिस को दी गई सूचना
6 अपचारी बालकों के भागने की सूचना संप्रेक्षण गृह प्रबंधन द्वारा गांधीनगर पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने उन्हें पकड़ने शहर में नाकाबंदी की है। रात 11 बजे तक अपचारी बालकों का पता नहीं चल सका है।

इन जगहों के हैं अपचारी बालक
फरार अपचारी बालकों ने 1 अंबिकापुर, एक जांजगीर चांपा तथा 4 सूरजपुर जिले के बताए जा रहे हैं। ये चोरी समेत अन्य मामलों में पकड़े गए थे।
बाल संप्रेक्षण गृह से अपचारी बालकों (Crime news) के भागने की यह घटना कोई नई नहीं है। 3 महीने पूर्व भी यहां से अपचारी बालक फरार हो गए थे, हालांकि बाद में उन्हें पकड़ लिया गया था।