Crime News: जंगल में युवक की लाश मिलने से ग्रामीणों के बीच हड़कंप मच गया। मृतक की संदिग्ध हालत में लाश देखकर लोगों के होश उड़ गए। वहीं मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि युवक को जलाकर मारने की कोशिश की गई थी।
Crime News: छत्तीसगढ़ से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जहां जंगल में युवक की संदिग्ध हालत में लाश मिली। जिसे देखकर ग्रामीणों के होश उड़ गए। वहीं इस मामले से इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि युवक की लाश जंगल में झााड़ियों के नीचे पड़ी मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
Crime News: जलाकर मारने की आशंका
दरअसल, बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर चौकी क्षेत्र के अजगरा नाले का है। (Crime News in Balrampur) यहां उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक की लाश जंगल में मिली। मृतक युवक अपने दो अन्य साथियों के साथ क्रिकेट मैच देखने के लिए निकला था, लेकिन बाद में उसका शव जंगल में झाड़ियों के नीचे पड़ा मिला।
जानकारी के अनुसार, युवक की पहचान केशव के रूप में हुई है। शव पर कई जगह जलने के निशान भी पाए गए हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि उसकी मौत हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से हुई हो सकती है। (Crime News in Balrampur) वहीं शव को झाड़ियों और पत्तों के नीचे छुपाया गया था, जिससे मामले में हत्या की आशंका भी गहराती जा रही है।

मामले की जांच जारी
Crime News: फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। घटनास्थल से एक IV तार भी बरामद किया गया है, जिसे जांच के लिए सुरक्षित रखा गया है। (Crime News in Balrampur) वहीं FSL (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाने का कार्य शुरू कर दिया है। पुलिस मामले में हत्या और दुर्घटना दोनों ही एंगल से जांच कर रही है।