Crime news: शहर के प्रतापपुर चौक पर लगाई गई है महाराणा प्रताप, जबकि पुराना बस स्टैंड स्थित है पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा
अंबिकापुर। शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर स्थित महापुरुषों की प्रतिमाओं से आवारा तत्वों द्वारा छेड़छाड़ की जा रही है। आलम यह है कि प्रतापपुर चौक स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा से किसी ने भाला की चोरी कर ली है। इसे लेकर क्षत्रिय समाज ने आक्रोश और आपत्ति जताई है। इसी प्रकार पुराना बस स्टैंड स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा से चश्मा भी किसी ने पार कर दिया है।
महापुरुषों की मूर्तियों से छेड़छाड़ का क्रम लगातार जारी है। बताया जा रहा है कि महाराणा प्रताप की प्रतिमा से दूसरी बार किसी ने भाला की चोरी की है।
गौरतलब है कि महापुरुषों को जीवंत रखने शासन प्रशासन द्वारा शहर के विभिन्न चौक चौराहों का नामकरण कर वहां उनकी प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं।