Monday, May 19, 2025

पेड़ से लटका मिला CRPF जवान का शव, हालत देख पुलिस को हुआ इस बात का शक, परिजनों के उड़े होश

CRPF Jawan found Dead Body: जिले में आज रविवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक गांव के पास एक पेड़ से सीआरपीएफ जवान का शव लटका हुआ मिला, जिसे देखकर ग्रामीणों के होश उड़ गए। बताया जा रहा है कि जवान हाल ही में छुट्टि पर अपने गांव लौटा था।

CRPF Jawan found Dead Body: भुवनेश्वर। ओडिशा के बोलनगीर जिले में आज रविवार को एक सीआरपीएफ जवान का शव पेड़ से लटका मिला। इस मामले में पुलिस ने बताया कि सीआरपीएफ जवान 16 मई से लापता था। वहीं एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि मृतक की पहचान बोलनगीर के लारंभा थाना क्षेत्र के अंतर्गत घासियां ​​गांव निवासी गणेशराम भोई के रूप में हुई है।

CRPF Jawan found Dead Body: ऐसे हुआ मामले का खुलासा

जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ जवान छुट्टी पर हाल ही में अपने गांव आया था। भोई के परिजनों के मुताबिक भोई शुक्रवार को लापता हो गया था, जिससे उसके परिवार में चिंता फैल गई थी। स्थानीय लोग तब हैरान रह गए, जब ग्रामीणों के एक समूह ने सुनसान इलाके में उसका शव पेड़ से लटका देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

Read More: Bird Flu News: फिर पांव पसार रहा बर्ड फ्लू! बंद होंगी इन इलाकों की मीट दुकानें

बिना फोन लिए घर से निकला था जवान

CRPF Jawan found Dead Body: पुलिस अधिकारियों ने यह पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है कि भोई ने आत्महत्या की या फिर इसमें कोई साजिश शामिल है। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और घटनास्थल की गहन जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को मौके पर तैनात किया गया है।

भोई के परिवार ने पुलिस को बताया कि वह अपना मोबाइल फोन लिए बिना ही घर से निकला था, जिससे लापता होने के बाद उससे संपर्क करना असंभव हो गया था। हालांकि मृत्यु का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Related articles