CG Assembly Mansoon Session 2025: छत्तीसगढ़ विधानसभा का षष्टम् सत्र 14 जुलाई 2025 सोमवार से प्रारंभ होकर 18 जुलाई 2025 (शुक्रवार) तक रहेगा। इस बीच सत्र में कुल पांच बैठकें होंगी।
रायपुर। CG Assembly Mansoon Session 2025: छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस बार छत्तीसगढ़ विधानसभा का षष्टम् सत्र 14 जुलाई 2025 सोमवार से प्रारंभ होकर 18 जुलाई 2025 (शुक्रवार) तक रहेगा। इस बीच सत्र में कुल पांच बैठकें होंगी, जिसमें वित्तीय कार्य के साथ शासकीय संबंधी कार्य संपादित किए जाएंगे। अनुमान लगाया जा रहा है कि मानसून सत्र के हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं।
विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा द्वारा हस्ताक्षरित विज्ञप्ति के अनुसार, इस सत्र के दौरान कुल 5 बैठकें आयोजित की जाएंगी। इस बार के सत्र में वित्तीय कार्यों के साथ-साथ अन्य शासकीय कार्य भी संपादित किए जाएंगे।
बता दें कि यह सत्र छत्तीसगढ़ की राजनीतिक गतिविधियों के लिहाज से भी अहम माना जा रहा है, क्योंकि सरकार को अपने विभिन्न कार्यों और योजनाओं को विधानसभा पटल पर प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा। इसके साथ ही विपक्ष को भी अपनी भूमिका निभाने का पूरा अवसर प्राप्त होगा।
देखें आदेश

ज्ञात हो कि इससे पूर्व विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी को प्रारंभ हुआ था। उस दौरान 17 बैठकें आयोजित की गई थीं।
कल होगी कैबिनेट की बैठक
कल यानी बुधवार को छत्तीसगढ़ के साय कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न होने जा रही है। मानसून से ठीक पहले आयोजित की जा रही यह बैठक कई मायनो में विशेष होगी। सरकार खासतौर कृषि और किसानों को लेकर बड़े फैसले ले सकती है।
DA Hike Update: बैठक में ले सकते है ये बड़े फैसले
इस बैठक में सरकार खासतौर कृषि और किसानों को लेकर बड़े फैसले ले सकती है।प्रदेश के लाखों सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत की घोषणा हो सकती है। दरअसल, वर्तमान में राज्य के कर्मचारियों को 53% की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा है, जबकि केंद्र सरकार के कर्मचारियों को भी फिलहाल 53% DA मिल रहा है।
ऐसे में साय सरकार अगर 2 प्रतिशत की और वृद्धि करती है तो राज्य कर्मचारियों का DA बढ़कर 55% हो सकता है, जिससे उन्हें बड़ी आर्थिक राहत मिलेगी। इससे पहले मार्च 2025 में बजट पेश करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने 3% DA की बढ़ोतरी (Chhattisgarh DA Hike) की थी, जिसके बाद यह 50% से बढ़कर 53% हो गया था।
इन प्रस्तावों पर चर्चा और फैसला संभव
सरकार आगामी खरीफ सीजन की तैयारी
नए शिक्षा सत्र और युक्तियुक्तकरण पर विस्तार से चर्चा
सुकमा में शहीद हुए छत्तीसगढ़ पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरिपूंजे की धर्मपत्नी को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने के विषय पर भी बड़ा ऐलान कर सकती है।