Saturday, January 25, 2025

Dead Body spotted while fishing:मछुआरों के उड़ गए होश, जब डेम में मछली की जगह अचानक दिखी लाश, पहुंची पुलिस

शहर से लगे बांकी डेम में मछली पकड़ने गए थे मछुआरे, लाश पुरानी होने की वजह से नहीं हो सकी है शिनाख्त, दफन करने की तैयारी

अम्बिकापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत लालमाटी ग्राम पंचायत के गंझाडाड बांकी डैम(Body spotted while fishing) में एक अज्ञात सड़ी गली लाश मिलने से आस पास के इलाके में सनसनी फैल गई है। मछली मारने गए कुछ लोगो के द्वारा देखी गई लाश। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।

सड़ी-गली हालत में मिली लाश :

मामले की जानकारी पुलिस को लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को डैम से बाहर निकाला। लाश पूरी तरह से सड़ी-गली हालत में है, जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है।

लाश की पहचान न होने पर दफनाने की तैयारी:

लाश को डैम से बाहर निकाल कर सिनाख्त करने की कोशिश की गई लेकिन किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं लग पाई। अधिकारियों का कहना है कि पहचान न होने पर शव को दफनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

sankalp

Related articles

Shubham
Mishra Sweets