Dhirendra Shastri on Pakistan Air Strike: पाकिस्तान में हुए एयर स्ट्राइक पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बड़ा सामने आया है। उन्होंने कहा कि सिंदूर तो सिर्फ झांकी है, हल्दी, मेंहदी बाकी है।
Dhirendra Shastri on Pakistan Air Strike: ऑपरेशन सिंदूर के बाद देशभर में खुशी की लहर है। देशवासियों ने भारतीय सेना के शौर्य की तारीफ की। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने 6 और 7 मई के दरमियान पाकिस्तान के 9 आंतकी ठिकानों को एयर स्ट्राइक के जरिए नेस्तनाबूद कर दिया है। इसी कड़ी में भारत पर पाकिस्तान पर किए गए हमले ऑपरेशन सिंदुर को लेकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है।
सिंदूर तो सिर्फ झांकी है, हल्दी, मेंहदी बाकी है
फेसबुक पोस्ट पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने लिखा कि “आतंकवादियों ने कई परिवारों का सिंदूर उजाड़ा है, और भारतीय सेना ने इसका जवाब ऑपरेशन सिंदूर से दिया है। यह तो बस शुरुआत है, अभी मंगलसूत्र बाकी है।” उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान में आतंकवाद एक गंभीर समस्या बन चुका है और अब वहां के आतंकवादियों का जल्द ही नामो-निशान मिटने वाला है। भारत की शेरनियों ने पाकिस्तान में घुसकर मुंह तोड़ जवाब दिया है।

ऐसे लोगों को पाकिस्तान में जाकर बस जाना चाहिए
आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि मुसलमान होना एक अलग बात है, लेकिन राष्ट्रीय होना एक अलग बात है। आप खाएंगे भारत का तो गाएंगे भी भारत का, पाकिस्तान का गा ही नहीं सकते। चाहे हिंदू हो या मुसलमान, सिख हो या ईसाई। आप जहां का खाएंगे वहीं का गाएंगे। आप मिट्टी और जल भारत माता की लेंगे तो यहीं के लिए बोलेंगे। पाकिस्तान के लिए बोलना निश्चित रूप से देश के साथ गद्दारी है। अगर ऐसा करना है तो आपको पाकिस्तान में जाकर बस जाना चाहिए।
अगर युद्ध जैसी स्थिति बनती है तो भारत के लोगों को सेना के साथ तन मन धन से सेना के साथ खड़ा होना चाहिए। जिस तरह युक्रेन के लोग अपनी सेना के साथ खड़े हुए थे हमें भी जरूरत पड़ने पर सेना के साथ पूरी तरह से साथ होना चाहिए।
रोने के लिए मसूद अजहर का बचना जरूरी
वहीं मसूद अजहर के बयान को लेकर बागेश्वर बाबा ने कहा कि कोई तो रोने वाला होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कम से कम मसूद अजहर आंखों से देखे तो कि कार्रवाई कैसी होती है, इसलिए उसका बचना भी जरूरी थी। बता दें कि हमले में मसूद अजहर के करीबी समेत परिवार के 14 लोगों की मौत हुई है। आखिर में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि पाकिस्तान को यही सबक है कि छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं। साथ ही पाकिस्तान को आतंकवाद को सरेंडर करने की सलाह दी।
9 आतंकी ठिकानों पर हमला
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के करीब 2 हफ्ते बाद भारत ने पाकिस्तान और उसके अवैध कब्जे वाले कश्मीर में कुल 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। इनमें पाकिस्तानी सेना की सरपरस्ती में चलने वाले जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय बहावलपुर और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का हेडक्वॉर्टर भी शामिल हैं।