District President’s Husband Arrested: मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को गाली देना पड़ा भारी, जनपद अध्यक्ष पति गिरफ्तार, VIDEO हुआ था वायरल

On: Tuesday, March 18, 2025 11:39 AM
District President's Husband Arrested: मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को गाली देना पड़ा भारी, जनपद अध्यक्ष पति गिरफ्तार, VIDEO हुआ था वायरल
ad

District President’s Husband Arrested: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था। वीडियो में जनपद अध्यक्ष का पति महिला एवं बाल विकास मंत्री को गाली दे रहा था, जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

District President’s Husband Arrested: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के जनपद पंचायत भैयाथान की अध्यक्ष सुलोचनी पैकरा के पति मैनेजर पैकरा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि आरोपी ने मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को लेकर अपशब्द कहा था। इसका वीडियो सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हुआ था। इसके बाद भटगांव मंडल के बीजेपी कार्यकर्ता थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई थी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें मैनेजर पैकरा मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करते नजर आए। इस वीडियो के सामने आने के बाद भटगांव मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के हरकत में आई भटगांव पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मैनेजर पैकरा (District President’s Husband Arrested) को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

Raed More: Mukesh Chandrakar Murder Case: पत्रकार हत्याकांड में SIT ने पेश की 1200 पन्नों की चार्जशीट, 72 लोग गवाह… सैप्टिक टैंक में मिला था शव

मंत्री नेताम को गाली देने वाला भी गिरफ्तार

उल्लेखनीय है कि बलरामपुर में मंत्री रामविचार नेताम को मंच से गाली देने वाले कांग्रेस नेता और नवनिर्वाचित जनपद सदस्य मो. बक्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जेल भेजने से पहले पुलिस ने उसका जुलूस भी निकाला। ज्ञात को कि आरोपी मो. बक्स ने मंत्री रामविचार नेताम को लेकर कहा था कि ये लोगों को बेवकूफ समझता है।

मंत्री जी ने कहा था कि मो. बक्स चीटिंग करवाता था, सामूहिक नकल करवाता था। इसलिए यहां के सेंटर को उठाकर भथुआडामर, गाजर और लोधा में किया गया है। यह नहीं उस पर चुनाव के दिन 23 फरवरी को मतदान सामग्री लूटने की कोशिश और मतदानकर्मियों से गाली-गलौज करने का भी आरोप है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment