Sunday, May 4, 2025

Don’t drink wine here : भाई यहां शराब मत पियो कहना पड़ गया भारी, 5 युवाओं ने दुकान संचालक को चाकू से गोदा

Don’t drink wine here टिकरापारा थाना क्षेत्र के संतोषी नगर इलाके में नशे की लत और गुंडागर्दी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। स्थानीय चिकन सेंटर संचालक इश्तियाक खान पर नशे से मना करने पर जानलेवा हमला किया गया। सूत्रों के अनुसार, रविवार रात इश्तियाक खान अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे,

रायपुर। Don’t drink wine here टिकरापारा थाना क्षेत्र के संतोषी नगर इलाके में नशे की लत और गुंडागर्दी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। स्थानीय चिकन सेंटर संचालक इश्तियाक खान पर नशे से मना करने पर जानलेवा हमला किया गया। सूत्रों के अनुसार, रविवार रात इश्तियाक खान अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में आरोपी मुनाफ मेमन उर्फ टाइगर अपने 4-5 साथियों के साथ मिलकर उनका रास्ता रोक लिया। पहले गाली-गलौज हुई, फिर आरोपियों ने इश्तियाक पर चाकू और लाठी से हमला कर दिया

फरार हो गए आरोपी

हमले में इश्तियाक को सिर, पेट और जांघ में गंभीर चोटें आईं हैं। उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका लाइव वीडियो भी सामने आया है।

Read more : Driver beaten by owner : बोल ना बे रोज कितना डीजल बेचता है, कहते हुए गाड़ी मालिक ने ड्राइवर को बेल्ट से पीटा, थूक कर कहा अब चाट, देखिए वीडियो

पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी मुनाफ मेमन उर्फ टाइगर के साथ अमान अख्तर, रिहान, तालिब, फैजल और अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। Don’t drink wine here टिकरापारा थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Related articles