Double murder case: 14 अक्टूबर की रात कबाड़ व्यवसायी कुलदीप साहू ने अपने 5 अन्य साथियों के साथ दिया था वारदात को अंजाम
अंबिकापुर। सूरजपुर कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी व मासूम बेटी की 14 अक्टूबर की रात नृशंस हत्या (Double murder case) की गई थी। सूरजपुर के ही कबाड़ व्यवसायी व आदतन अपराधी कुलदीप साहू ने अपने 5 अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। फिलहाल सभी आरोपी जेल में हैं। घटना के करीब 8 महीने बाद सीएम विष्णुदेव साय ने पीडि़त परिवार को स्वेचछानुदान मद से 20 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की है।

सूरजपुर कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक घनश्याम सोनी पर 14 अक्टूबर की रात चौपाटी में खौलता हुआ तेज आदतन अपराधी व कबाड़ व्यवसायी कुलदीप साहू (Double murder case) ने फेंक दिया था। इसके बाद प्रधान आरक्षक तालिब शेख समेत अन्य पुलिसकर्मी आरोपी की खोजबीन में लगे थे। तालिब शेख ने उसे पकडऩे की कोशिश भी की थी। इस दौरान कुलदीप साहू भागने लगा था।
भागने के दौरान उसने थाने के सामने पुलिसकर्मियों पर कार चढ़ाने की कोशिश की थी। पुलिस उसका पीछा कर रही थी, इसी बीच आरोपी ने साथियों की मदद से कार बदल ली और वह प्रधान आरक्षक तालिब शेख के ग्राम महगवां स्थित किराए के मकान में पहुंच गया।
यहां प्रथम मंजिल पर स्थित घर का दरवाजा तोडकऱ घुसा। इसके बाद चाकू व तलवार से उसकी पत्नी व बेटी की नृशंस हत्या (Double murder case) कर दी थी। इसके बाद दोनों की लाश अपनी कार में डालकर उन्हें ग्राम पीढ़ा में फेंक दिया। 15 अक्टूबर की सुबह पत्नी व बेटी की निर्वस्त्र लाश मिली थी।
इस घटना ने सूरजपुर समेत पूरे प्रदेश को झकझोर दिया था। गुस्साई भीड़ ने आरोपी कुलदीप साहू के घर को आग के हवाले कर दिया था।
Double murder case: 6 आरोपी हुए थे गिरफ्तार
मामले में पुलिस ने कुलदीप साहू समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। फिलहाल सभी आरोपी जेल में हैं। कुलदीप साहू (Double murder case) को पुलिस पर संरक्षण देने के भी आरोप लगे थे। ऐसे में पुलिस के प्रति भी लोगों में आक्रोश देखा गया था।
सीएम ने दी 20 लाख की सहायता राशि
डबल मर्डर (Double murder case) की नृशंस घटना को करीब 9 महीने हो चुके हैं। इसी बीच सीएम विष्णुदेव साय ने पीडि़त प्रधान आरक्षक व उसके परिवार को स्वेचछानुदान मद से 20 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की है। यह राशि एमसीबी कलेक्टर के माध्यम से दी जाएगी। सूत्रों के अनुसार इसकी पहल स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की ओर से की गई थी।