IED Blast In Chhattisgarh: भोपालपटनम थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) का एक जवान शहीद हो गया…
बीजापुर। IED Blast: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले से एक बार फिर नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आई है। जिले के भोपालपटनम थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) का एक जवान शहीद हो गया, जबकि तीन जवान घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज जारी है।
ऑपरेशन के दौरान हुआ ब्लास्ट
जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह डीआरजी की टीम एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकली थी। इस दौरान भोपालपटनम थाना क्षेत्र के चिल्लामारका जंगलों में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर जवानों को निशाना बनाया। धमाके में चार जवान घायल हो गए। इनमें से दीनेश नाग नामक एक जवान ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया और वे शहीद हो गए।
IED Blast: घायल जवानों की हालत सामान्य
बताया जा रहा है कि अन्य तीन जवानों को प्राथमिक उपचार के लिए तत्काल भोपालपटनम अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर उपचार के लिए उन्हें रायपुर रेफर कर दिया है। फिलहाल सभी की हालत सामान्य बताई जा रही है।
अधिकारियों ने की पुष्टि
घटना की पुष्टि एएसपी चंद्रकांत गवर्णा ने की। उन्होंने बताया कि घायल जवानों को तुरंत सुरक्षित स्थान पर पहुंचाकर इलाज शुरू किया गया। वहीं, बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने भी जानकारी दी कि यह घटना भोपालपटनम क्षेत्र के नेशनल पार्क इलाके के उल्लूर घाटी में हुई है। सुरक्षाबल इलाके में सर्चिंग अभियान चला रहे थे, तभी नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया।
सुरक्षाबलों की सर्चिंग तेज
घटना के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा बलों ने सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है। यह अभियान रविवार 17 अगस्त से ही चल रहा था और इसके तहत इलाके की गहन तलाशी ली जा रही थी। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि विस्फोट प्रेशर आईईडी से हुआ या फिर कमांड स्विच से।
शहादत पर गमगीन क्षेत्र
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और घायल जवानों को तुरंत सुरक्षित स्थान पर लाया गया। जवान दीनेश नाग की शहादत से पूरा बीजापुर क्षेत्र गमगीन है। फिलहाल सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और नक्सलियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।