School Fight: छत्तीसगढ़ में दुर्ग जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। गुरुवार को 10वीं के स्टूडेंट्स ने स्कूल में 11वीं के छात्र को जमकर पीटा है।
दुर्ग। Durg School Fight: छत्तीसगढ़ में दुर्ग जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। गुरुवार को 10वीं के स्टूडेंट्स ने स्कूल में 11वीं के छात्र को जमकर पीटा है। छात्र को सीढ़ी से घसीटकर मारे हैं, जिससे कान फट गया है। दांत टूट गए हैं। आंखों में सूजन है। गंभीर हालत में उसे ICU में भर्ती है। फिलहाल अभी हालत सामान्य है और इलाज जारी है।
पूरा मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित स्टूडेंट का नाम अरमान खान (16) है। वह DAV मॉडल स्कूल आर्यनगर में पढ़ाई करता है। घटना उस समय हुई जब लंच टाइम के दौरान अरमान खान वाशरूम जाने के लिए सीढ़ियों से गुजर रहा था। आरोप है कि 10वीं कक्षा के छात्रों इरफान खान, राजवीर और एक अन्य ने अरमान का कॉलर पकड़कर गाली-गलौज शुरू कर दी।
मामला यहीं नहीं रुका और छात्रों ने अरमान पर मुक्कों और कड़े से हमला किया और उसे सीढ़ियों से नीचे पटक दिया। बीच-बचाव करने आई अरमान की सहपाठी जारा को भी धक्का देकर हटाया गया। थाने में FIR दर्ज हो गई है।
Read More: शराब के नशे में चड्डा पहनकर स्कूल पहुंचे प्रधान पाठक, छात्रों और स्टाफ में मची खलबली, तस्वीरें वायरल
Durg School Fight: जहां लड़ाई हुई, वहां नहीं हैं CCTV कैमरे
वहीं DAV मॉडल स्कूल आर्यनगर की प्रिंसिपल रम्मी सिंह ने बताया कि हमारे स्कूल में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, लेकिन यह घटना बाथरूम के आसपास की बताई जा रही है। वहां पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। घटना के संबंध में जिला शिक्षा कार्यालय को भी सूचित कर दिया गया है।
स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी
इस मामले में दुर्ग जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा का कहना है कि कुछ देर पहले ही इसकी जानकारी मिली थी। मैंने स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष को तलब किया था। नोटिस भी जारी कर दिया गया है। नोटिस में इस घटना के कारणों की जानकारी मांगी गई है। इसके बाद हम कानूनी कार्रवाई करेंगे।