ED Raid: पूर्व CM बघेल के घर ईडी की रेड, बोले – मोदी और शाह के तोहफों को जीवनभर याद रखूंगा… मची खलबली

On: Friday, July 18, 2025 11:03 AM
ED Raid: पूर्व CM बघेल के घर ईडी की रेड, बोले - मोदी और शाह के तोहफों को जीवनभर याद रखूंगा… मची खलबली
ad

Bhupesh Baghel ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) शुक्रवार की सुबह से ही छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। ये छापेमारी शराब घोटाले के सिलसिले में हो रही है।

रायपुर। ED Raid: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापेमार कार्रवाई की है। शुक्रवार सुबह-सुबह भिलाई स्थित निवास में ED के करीब 12 अधिकारी पहुंचे हैं। उनके साथ बड़ी संख्या में CRPF के जवान भी मौजूद हैं। बता दें कि शराब घोटाला मामले में टीम ने छापा मारा है।

भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर लिखा कि ‘ED’ आ गई। आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है। अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठाना था। भिलाई निवास में “साहेब” ने ED भेज दी है। भूपेश बघेल ED रेड के बीच विधानसभा सत्र में शामिल होने के लिए निकल गए हैं।

भूपेश बोले-मोदी और शाह के तोहफों को जीवनभर याद रखूंगा

भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके पीएम मोदी और अमित शाह पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा है कि मोदी और शाह जी जैसा जन्मदिन का तोहफा देते हैं, वैसा दुनिया के किसी भी लोकतंत्र में कोई नहीं दे सकता। उन्होंने लिखा है कि मेरे जन्मदिन पर दोनों परम आदरणीय नेताओं ने मेरे सलाहकार और दो ओएसडी के घर ईडी भेज दी थी। अब मेरे बेटे चैतन्य के जन्मदिन पर ईडी की टीम मेरे घर पर छापा मार रही है। इन तोहफों के लिए शुक्रिया। मैं इसे जीवन भर याद रखूंगा।

मोदी और शाह ने अपने मालिक को खुश करने के लिए ED को भेजा है। भूपेश बघेल न झुकेगा और न ही डरेगा। आज विधानसभा में अडानी का मुद्दा उठेगा, इसलिए ED को भेजा गया है।

Read More: बड़ा खुलासा! पूर्व जिला पंचायत CEO नूतन कंवर पर करोड़ों के भ्रष्टाचार का आरोप, इन अधिकारियों के खिलाफ FIR की मांग, जानें पूरा मामला

ED Raid: जुटने लगी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़

ईडी की दबिश के बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल के पदुम नगर स्थित निवास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ जुटने लगी है। चरोदा निगम के सभापति कृष्णा चंद्राकर, पूर्व ओएसडी मनीष बंछोर और आशीष वर्मा के साथ समर्थक उनके निवास के पहुंचे हैं।

ED Raid: 10 मार्च को भी पहुंची थी ईडी

इससे पहले भी ईडी की टीम पूर्व सीएम के घर पहुंची थी। इसी साल 10 मार्च को ईडी ने भूपेश बघेल के भिलाई निवास पर दबिश दी थी। उस दौरान बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के घर पर भी छापा पड़ा था। बता दें कि इससे पहले 15 जुलाई को ईडी की टीम दुर्ग पहुंची थी।

दुर्ग के दीपक नगर में छत्तीसगढ़ के बड़े होटल कारोबारी और सागर होटल के मालिक विजय अग्रवाल के बंगले पर ईडी का छापा पड़ा था। सुबह 6 बजे ईडी के अधिकारी दो गाड़ियों में सवार होकर होटल व्यवसायी के घर पहुंचे थे। इससे पहले 4 और 5 जुलाई को भी छत्तीसगढ़ में ईडी का छापा पड़ा था।

क्या है पूरा मामला?

प्रवर्तन निदेशालय छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले की जांच में बड़ा खुलासा कर चुकी है। जांच में सामने आया है कि राज्य में एक संगठित शराब सिंडिकेट काम कर रहा था, जिसमें अनवर ढेबर, अनिल टुटेजा और कई अन्य लोग शामिल थे। इस घोटाले से करीब 2161 करोड़ रुपये की अवैध कमाई (Proceeds of Crime) हुई। ED की जांच में यह भी पता चला है कि कवासी लखमा, जो तत्कालीन आबकारी मंत्री थे, उन्हें इस घोटाले से हर महीने मोटी नकद रकम दी जाती थी। यह रकम घोटाले से होने वाली कमाई से दी जाती थी।

शराब सिंडिकेट को हुआ फायदा

ईडी ने इससे पहले मार्च 2025 में भी चैतन्य बघेल के खिलाफ इसी तरह की छापेमारी की थी। जांच एजेंसी का मानना है कि चैतन्य इस कथित शराब घोटाले में अपराध से प्राप्त धन के लाभार्थी थे। ईडी के अनुसार, इस घोटाले से छत्तीसगढ़ सरकार को भारी नुकसान हुआ और शराब सिंडिकेट के लाभार्थियों ने 2,100 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध कमाई की।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now