Balod Road Accident: नेशनल हाईवे पर भाजपा नेता की कार ने एक साइकिल सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई।
बालोद। Road Accident: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। नेशनल हाईवे पर भाजपा नेता की कार ने एक साइकिल सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भाजपा नेता गंभीर रूप से घायल है। वहीं हादसे के बाद अस्पताल के बाहर दल्लीराजहरा और बालोद के नेताओं की भीड़ लग गई। यह मामला बालोद थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना रविवार शाम 5 बजे की है। यह हादसा उस समय हुआ जब भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश मंत्री स्वाधीन जैन अपने बेटे का जन्मदिन मनाकर लौट रहे थे। रास्ते में नेशनल हाईवे पर उनकी कार ने एक साइकिल सवार बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं स्वाधीन को गंभीर चोंटें आई है। जिन्हें जिला अस्पताल बालोद से रायपुर रेफर कर दिया गया है।
भाजपा नेता का इलाज जारी
घटना के बाद हाईवे से गुजर रहे राहगीरों ने तत्काल घायल भाजपा नेता को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। वहीं भाजपा नेता के साथ वाहन में बैठा उनका बेटा सुरक्षित है। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही बालोद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही बालोद थाना की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए।