Employment assistant beaten up: नगर पालिका में एक महिला ने रोजगार सहायक को अश्लील मैसेज भेजने पर सरेआम चप्पलों से पिटाई कर दी। वहीं महिला के परिजनों ने नगर पालिका में हंगामा किया, आरोप है कि रोजगार सहायक ने महिला को अश्लील मैसेज और वीडियो भेजे थे। पुलिस ने रोजगार सहायक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है।
Employment assistant beaten up: राजस्थान के भरतपुर जिले में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां रूपवास नगर पालिका में एक रोजगार सहायक का महिला कर्मचारी को अश्लील वीडियो और संदेश भेजने पर बवाल हो गया। इस पर महिला ने सरेआम आरोपी की चप्पलों से पिटाई कर दी, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Employment assistant beaten up: जानें क्या है पूरा मामला…
रूपवास नगर पालिका में मेट के पद पर कार्यरत एक युवती को रात करीब 10 बजे नगर पालिका के संविदा पर कार्यरत रोजगार सहायक दिनेश चंद पर आपत्तिजनक वीडियो और मैसेज भेजे गए। (Employment assistant beaten up) युवती ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी, जिसके बाद बुधवार को परिजन नगर पालिका कार्यालय पहुंचे और वहां जमकर हंगामा किया।
Read More: Huge fire in market: बाजार में लगी भीषण आग, 3 बच्चे जिंदा जले, 5 गाय और 6 बकरियां भी जलकर खाक
पुलिस बोली- दिनेश चंद को थाने लाया गया
रूपवास SHO पन्ना लाल ने बताया कि सूचना मिली थी कि नगर पालिका में कोई विवाद हो रहा है। (Employment assistant beaten up) जाकर पता किया तो, दिनेश चंद किसी का विवाद होना पाया गया। जिसके बाद दिनेश चंद को थाने लाया गया। दूसरे पक्ष ने अभी तक दिनेश चंद के खिलाफ कोई शिकायत नहीं दी है।
नगर पालिका ने की कार्रवाई
Employment assistant beaten up: नगर पालिका के EO योगेश पिप्पल ने बताया कि सूचना मिली है कि नगर पालिका के रोजगार सहायक ने किसी लड़की को गलत मैसेज किये हैं। जिसके बाद तुरंत प्रभाव से रोजगार सहायक दिनेश चंद को भरतपुर नगर निगम के लिए रिलीफ कर दिया गया। दिनेश चंद संविदा पर काम कर रहा था।