EX बॉयफ्रेंड ने युवती से जबरन बनाया संबंध, पहले किया अगवा… फिर बेल्ट से की जमकर पिटाई

On: Thursday, May 22, 2025 6:24 PM
EX boyfriend raped girl
ad

CG Crime: न्यायधानी से युवती का अपहरण कर बेल्ट से मारपीट की घटना समाने आई है। बताया जा रहा है कि इस वारदात को अंजाम युवती के पूर्व प्रेमी ने दिया है। आरोपी प्रेमी ने युवती की बेरहमी से पिटाई की है। इस मामले से इलाके में सनसनी फैल गई है।

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पेइंग गेस्ट के तौर पर रहनी वाली कॉलेज स्टूडेंट युवती की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि उसका जांजगीर जिले के बिर्रा निवासी ओमप्रकाश कश्यप से प्रेम संबंध था।

EX boyfriend raped girl: आरोपी जबरन बनाता था संबंध

उसने युवती से शादी करने की बात कहकर 6 अक्टूबर 2023 को बिलासपुर के पुराना बस स्टैंड स्थित राजा होटल ले जाकर शारीरिक संबंध बनाया। इसके बाद भी शादी की बात कहकर कई बार अलग-अलग जगहों पर संबंध बनाया। (EX boyfriend raped girl) फिलहाल पीड़िता की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने मामला दर्ज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Read more: CG Police Leave Cancelled: पुलिस विभाग में इस दिन की छुट्टी अनिश्चितकालीन के लिए रद्द! PHQ से जारी हुआ सर्कुलर…

युवती के मना करने पर करता था मारपीट

EX boyfriend raped girl: युवती के शारीरिक संबंध बनाने से मना करने पर आरोपी ओमप्रकाश कश्यप युवती की बेहरमी से पिटाई करता था। उसकी आदतों से परेशान होकर युवती ने आरोपी से बात करना छोड़ दिया। इसके बाद भी युवक लगातार उसे परेशान करता रहा। इस बीच बीते 19 मई की रात आरोपी ने युवती को हॉस्टल जाने के दौरान बीच से अगवा किया।

उसे अपने दोस्त के कमरे में ले जाकर उससे बेल्ट से मारपीट की और जबरदस्ती उससे संबंध बनाया। अगली सुबह युवती के गिड़गिड़ाने पर उसे हॉस्टल के सामने छोड़कर फरार हो गया। (EX boyfriend raped girl) इसके बाद युवती सिविल लाइन थाने पहुंचकर शिकायत की। वहीं इस मामले पर सीएसपी निमितेश सिंह ने बताया, पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment