Crime News: पिता ने अपने बेटे को धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया। इस खौफनाक घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं कलयुगी पिता ने बेटे के साथ अपनी पत्नी को भी बेरहमी से घायल कर दिया। इस पूरे वारदात की वजह जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।
Crime News: बिलासपुर जिले के कोटा नगर के वार्ड 9 से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पारिवारिक विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। बताया जा रहा है कि सौतेले पिता ने अपने बेटे को टंगिया से मारकर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस को आरोपी ने गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, बता दें कि कोटा के वार्ड नंबर 9 में रहने वाले चोहन यादव और उसके परिवार में आए दिन झगड़े होते थे। शनिवार को भी किसी बात पर कहासुनी शुरू हुई, जो इतना बढ़ गई कि 65 वर्षीय चोहन यादव ने अपने 26 वर्षीय सौतेले बेटे लखन घसिया पर टंगिया से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल लखन की मौके पर ही मौत हो गई।
Read more: मैं जब चाहूंगा अखिलेश का पूरा परिवार BJP या NDA में शामिल हो जाएगा, भाजपा सांसद का बड़ा दावा
Crime News: वहीं बेटे पर हमला होता देख मां कमला यादव बीच-बचाव करने आई, लेकिन आरोपी ने उस पर भी वार कर दिया। महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर शवगृह में रखवाया गया है। आरोपी चोहन यादव को भी नशे की हालत में पुलिस निगरानी में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है।