Monday, December 9, 2024

Fawad khan : पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान 8 साल बाद फिर करेंगे बॉलीवुड में वापसी, ऋद्धि डोगरा के साथ बनी नई फिल्म में जोड़ी, जानिए कब होगी रिलीज

Fawad khan अब फवाद लगभग 8 साल बाद बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे हैं। वह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगे

बॉलीवुड डेस्क। Fawad khan फवाद खान पाकिस्तान के लोकप्रिय अभिनेता हैं। उनके प्रशंसक दुनियाभर में मौजूद हैं।फवाद ‘खूबसूरत’ और ‘कपूर एंड सन्स’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके हैं। उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में देखा गया था। अब Fawad khan फवाद लगभग 8 साल बाद बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे हैं। वह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगे, जिसका निर्देशन आरती बागड़ी करने वाली हैं।अब इस फिल्म की लीड अभिनेत्री के नाम से पर्दा उठ गया है।

यह भी पढ़ें : जब एक किसिंग सीन के लिए Aishwarya Rai को देश भर से लोगों ने भेजे थे लीगल नोटिस, इस वजह से फैंस हो गए थे नाराज

Fawad khan : 2026 में रिलीज हो सकती है फिल्म 

एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में फवाद Fawad khan की जोड़ी अभिनेत्री ऋद्धि डोगरा के साथ बनने वाली है, जिसे पहली बार देखा जाएगा। ऋद्धि को फिल्म की कहानी पसंद आ गई है और उन्होंने इसके लिए हामी भर दी है। फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगी। यह फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। इससे पहले खबर आई थी कि फवाद की जोड़ी वाणी कपूर के साथ बनी है।

यह भी पढ़ें : लो भैया अब तो छत्तीसगढ़ ATS chief से भी ठगी, ऑनलाइन ट्यूशन के नाम पर सालभर की फीस लेकर भागा कोचिंग संचालक

कुछ ऐसी होगी फवाद की फिल्म की कहानी 

Fawad khan फिल्म की कहानी मोहब्बत में धोखा खाए दो लोगों पर आधारित है, जो किस्मत से एक-दूसरे से मिलते हैं। बुरे वक्त में एक-दूसरे की मदद करते हैं और इसी दौरान एक-दूजे के प्यार में पड़ जाते हैं। फिल्म में फवाद को खूबसूरत लड़की से प्यार हो जाता है। ऋद्धि इस किरदार में सटीक बैठती हैं। Fawad khan फवाद ने साल 2014 में सोनम कपूर के साथ फिल्म ‘खूबसूरत’ से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई।

sankalp
Aadhunik

Related articles

iPhone 15 के रेट में भारी गिरावट, सस्ते में ऐसे खरीदे

iPhone 15 के रेट में भारी गिरावट, सस्ते में...
Shubham
Mishra Sweets