Thursday, May 1, 2025

Fiance murder: शादी से पहले मंगेतर की हत्या कर गाड़ दी लाश, युवती ने प्रेमी के साथ मिलकर वारदात को दिया अंजाम, आत्महत्या करने से पहले दोनों गिरफ्तार, शव की चल रही खुदाई

Fiance murder: बारात में शामिल होने युवती के गांव आया था मंगेतर, रात में युवती ने बुलाया और जंगल की ओर ले जाकर कर दी थी हत्या, प्रेमी ने कुल्हाड़ी से किया था प्रहार

अंबिकापुर। सरगुजा जिले के बतौली पुलिस ने मंगेतर की हत्या कर शव दफन करने के मामले में युवती और उसके प्रेमी को हिरासत में लिया है। दरअसल युवती ने धोखे से होने वाले पति को 26 अप्रैल को मिलने बुलाया, फिर जंगल की ओर ले गई। यहां प्रेमी के साथ मिलकर कुल्हाड़ी से गला काटकर उसकी हत्या (Fiance murder) कर दी और गड्ढा खोदकर शव को दफन कर दिया। उनकी निशानदेही पर पुलिस (Surguja police) जेसीबी से शव की खुदाई कर रही है। युवती और प्रेमी उस वक्त दबोचे गए जब दोनों फांसी लगाकर आत्महत्या का प्लान बना रहे थे।

सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम जजगा निवासी 27 वर्षीय अमृत लकड़ा पिता अमरसाय लकड़ा 30 वर्ष की शादी बतौली के ग्राम घोघरा निवासी पुष्पा केरकेट्टा पिता बसंतलाल 22 वर्ष ( Fiance murder) से तय हुई थी। दोनों की शादी 6 मई को होने वाली थी। वहीं युवती का प्रेम प्रसंग लंबे समय से गांव के ही गगन टोप्पो उर्फ बबलू पिता मैनाराम 21 वर्ष से चल रहा था।

ऐसे में युवती ने प्रेमी के साथ मिलकर मंगेतर की हत्या (Fiance murder) का प्लान बनाया। इसी बीच शादी से पहले युवती ने मंगेतर अमृत लकड़ा को कुछ महीने पूर्व रात में मिलने बुलाया। इसके बाद उसे जंगल की ओर के गई।

यहां उसका प्रेमी पहले से ही कुल्हाड़ी लेकर मौजूद था। यहां दोनों ने उसकी कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी और गड्ढा खोदकर शव को दफन कर दिया। फिर दोनों अपने घर आ गए।

Also Read: Threat to ASI: एएसआई को पहले दी गाली, फिर बोला- मैं विधायक का भतीजा हूं, तेरा बस्तर ट्रांसफर करवा दूंगा, CM को भी बताऊंगा, इस बात पर दी धमकी

बारात में शामिल होने आया था मंगेतर

दरअसल मृतक अमृत लकड़ा 26 अप्रैल को युवती के गांव ग्राम घोघरा में बारात में शामिल होने आया था। युवती को यह बात पता चली तो उसने फोन कर अमृत को मिलने बुलाया था। फिर प्रेमी के साथ मिलकर इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया।

आत्महत्या से पहले हिरासत में दोनों

अमृत की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके परिजनों ने 28 अप्रैल को बतौली थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस उसकी खोजबीन में जुटी थी। यह बात जब युवती और उसके प्रेमी को पता चली तो डर से उन्होंने आत्महत्या करने का प्लान बना लिया।

दोनों को रस्सी खरीदते गांव वालों ने देखा तो सचिव के माध्यम से पुलिस को सूचना दी। इसपर पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में दोनों ने अमृत की हत्या करने की बात स्वीकार की।

शव की चल रही खुदाई

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पकड़े जाने के डर से दोनों फांसी लगाकर आत्महत्या करने की योजना बना चुके थे। इधर युवक की हत्या कर शव दफन करने की बात जब गांव में फैली तो काफी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।

युवती और उसके प्रेमी की निशानदेही पर पुलिस शव को बाहर निकालने जेसीबी से स्थल की खुदाई करा रही है। घटनास्थल पर काफी संख्या में पुलिस बल की भी मौजूदगी भी है।

Related articles