---Advertisement---

BJP नेत्री समेत 3 के खिलाफ FIR दर्ज… आदिवासी किसान की बेरहमी से की थी पिटाई, पुलिस की कार्रवाई पर उठने लगे सवाल

On: Monday, June 9, 2025 3:49 PM
BJP नेत्री समेत 3 के खिलाफ FIR दर्ज… आदिवासी किसान की बेरहमी से की थी पिटाई, पुलिस की कार्रवाई पर उठने लगे सवाल
---Advertisement---

CG News: आदिवासी किसान को लात घुंसों से पिटाई करने वाली भाजपा नेत्री ज्योति महंत समेत 3 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। बता दें कि थाने ले जाकर महिला ने उसे मारपीट पीटा है।

कोरबा। FIR lodged against 3 people including BJP leader: आदिवासी किसान को लात घुंसों से पिटाई करने वाली भाजपा नेत्री ज्योति महंत समेत 3 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। पूरी घटना पुलिस थाना परिसर में और पुलिस की मौजूदगी में होने के बाद भी पुलिस देखते रही और अपराधी आदिवासी किसान को अधमरा कर चले गए। यही नहीं किसान से रूपये भी ले लिया।

बता दें कि 7 जून को ग्राम बरेडिमुड़ा का किसान युवक बलवंत सिंह कंवर अपने बैल के साथ सड़क से गुजर रहा था। ज्योति का कहना है कि, साइड हटने कहा तो युवक ने गाली दी और कहा कि, बाप का रोड नहीं है। वहीं इस मामले में रामपुर विधायक ने एसपी को जानकारी देते हुए पत्र लिखा था। पुलिस ने एफआईआर कर खानापूर्ति कर ली है। गिरफ्तारी को लेकर अब सवाल उठने लगा है। आखिर पुलिस को और क्या सबूत चाहिए।

जानें क्या है पूरा मामला

बताया जा रहा है कि ग्राम बरेडिमुड़ा के किसान बलवंत सिंह कंवर अपने बैल के साथ सड़क से गुजर रहे थे। वह मोबाइल पर किसी से बात कर रहे थे।(BJP leader beats up tribal farmer) तभी रावणभाठा मैदान के पास भाजपा नेत्री से विवाद हो गया। जिसके बाद थाने ले जाकर महिला ने उसे मारपीट की। वहां खड़े लोगों ने भी किसान को पीटा है। वीडियो में ज्योति महंत किसान को थप्पड़ मारते हुए और धमकाते हुए दिख रही हैं। वह कह रही हैं– “गाली नहीं दिया तो माफी क्यों मांगा… मरना है तो मर जा, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ेगा”। किसान का दावा है कि थाने में 3-4 हजार देकर छोड़ा गया।

देखें वायरल Video

वीडियो में दिख रहे 3 लोगों के खिलाफ FIR

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर 8 जून को भाजपा नेत्री ज्योति महंत, अमन कुमार राजपूत और मुकेश राणा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

Read More: मैं माफी मांग लूंगा, बस तू आ जा… आत्महत्या करने से पहले युवक ने बनाया ये दिल दहला देने वाला VIDEO, जानें वजह?

विधायक राठिया ने कही ये बात

पूरे मामले को लेकर रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया ने कोरबा जिला एसपी को इस मामले में लेटर लिखा था। कहा कि, भाजपा नेत्री ज्योति महंत के द्वारा अपने साथियों के साथ बांकी मोंगरा थाना परिसर में अभद्र व्यवहार का वीडियो वायरल हो रहा है। घटना थाना परिसर में हुई है।

पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में एक आदिवासी किसान के साथ ऐसी घटना से मैं आहत महसूस कर रहा हूं। मैं भी एक आदिवासी विधायक हूं। लगता है, कि भाजपा नेत्री ज्योति महंत को न शासन का डर है और न ही प्रशासन का। उन पर अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जाए।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---