First CM ajeet jogi : क्या यही है प्रथम मुख्यमंत्री के वर्चस्व का अंत? हटाई जाएगी अजीत जोगी की प्रतिमा, CMO ने ठेकेदार को जारी किया आदेश, जानें पूरा मामला

On: Sunday, May 25, 2025 6:07 AM
ad

First CM ajeet jogi उन्होंने कहा, पूर्व में नगर पालिका ने जो चबूतरा निर्माण के लिए टेंडर जारी किया उसमें अजीत जोगी की प्रतिमा लगाए जाने को लेकर ही किया गया था। अप्रैल माह में गौरेला नगर पालिका परिषद की बैठक में इस स्थान पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा लगाए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया था.

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। गौरेला में जन्मे छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री स्व. अजीत जोगी की प्रतिमा लगाए जाने को लेकर विवाद गरमाता जा रहा है। First CM ajeet jogi दरअसल गौरेला के ज्योतिपुर चौक में पूर्व मुख्यमंत्री स्व. अजीत जोगी की प्रतिमा स्थानीय ठेकेदार गणेश कंस्ट्रक्शन ने स्थापित की है।

बताया जा रहा है कि उस स्थान पर ठेकेदार को चबूतरा और गार्डन निर्माण का ही वर्क आर्डर जारी किया गया था। प्रतिमा लगाए जाने का कोई भी वर्क आर्डर जारी नहीं किया गया था। प्रतिमा लगाने के बाद मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने ठेकेदार गणेश कंस्ट्रक्शन को नोटिस जारी कर जोगी की प्रतिमा को हटाने का आदेश दिया है।

ठेकेदार को मिला अल्टीमेटम

ठेकेदार को जारी नोटिस में कहा गया है कि 24 घंटे के अंदर प्रतिमा नहीं हटाए जाने पर गणेश कंस्ट्रक्शन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा कि इसी स्थान पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा लगाए जाने का प्रस्ताव नगर पालिका परिषद ने पारित किया था।

First CM ajeet jogi बोले– लोगों को जोगी में स्नेह

जोगी की प्रतिमा को लेकर हो रहे विवाद पर स्थानीय पार्षद रियाज कुरैशी का कहना है कि अजीत जोगी की प्रतिमा हटाया जाना जनभावनाओं के विरुद्ध होग। अजीत जोगी इस क्षेत्र के माटी पुत्र हैं। उन्होंने अपने नगर का नाम देश-विदेश तक रोशन किया है। साथ ही वे इस प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं।

Read More : Monsoon 2025: 16 साल का टूटा रिकॉर्ड! केरल में मानसून की हुई धमाकेदार एंट्री, अगले 7 दिनों तक छत्तीसगढ़ में होगी बारिश

इसलिए जो प्रतिमा स्थापित हो चुकी है उसे नहीं हटाया जाना चाहिए। First CM ajeet jogi उन्होंने कहा, पूर्व में नगर पालिका ने जो चबूतरा निर्माण के लिए टेंडर जारी किया उसमें अजीत जोगी की प्रतिमा लगाए जाने को लेकर ही किया गया था। अप्रैल माह में गौरेला नगर पालिका परिषद की बैठक में इस स्थान पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा लगाए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया था.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment