CG Breaking: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने बेटे से कहा कि आज अगर तुम्हारे दादा जिंदा होते तो वह बहुत खुश होते क्योंकि तुम्हारे दादा ने पूरी जिंदगी अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी, जेल जाते रहे।
रायपुर। CG Political News: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे की शराब घोटाला मामले में गिरफ्तारी के बाद रायपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है। इस बीच भूपेश बघेल रविवार को अपने बेटे चैतन्य बघेल से मिलने रायपुर स्थित ED कार्यालय पहुंचे। उनके साथ उनकी बेटी और बहू भी मौजूद हैं। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि बेवजह मेरे बेटे को फंसाया जा रहा है। हम लड़ाई लड़ते रहेंगे।
बता दे कि चैतन्य इस वक्त प्रवर्तन निदेशालय (ED) की हिरासत में हैं और 22 जुलाई तक रिमांड पर हैं। मिली जानकारी के अनुसार उन्हें आधे घंटे का समय दिया गया था। सूत्रों के मुताबिक, चैतन्य बघेल ED दफ्तर के एक कमरे में रखा गया है, जहां एजेंसी के अधिकारी उससे केस से जुड़ी पूछताछ कर रहे हैं। बेटे से मुलाकात के बाद भूपेश बघेल रविवार देर रात दिल्ली रवाना होंगे।
CG Political News: आज अगर तुम्हारे दादा जिंदा होते तो वह बहुत खुश होते
भूपेश बघेल ने बेटे से कहा कि आज अगर तुम्हारे दादा जिंदा होते तो वह बहुत खुश होते क्योंकि तुम्हारे दादा ने पूरी जिंदगी अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी, जेल जाते रहे। तुम भी अब इस लड़ाई में शामिल हो। बघेल ने आगे कहा कि सरकार डरा-धमका कर और बदनाम करके विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है।
जेबों में लगभग 3200 करोड़ रुपये से अधिक की रकम
ज्ञात हो कि चैतन्य बघेल से कथित रूप से जुड़ी कंपनियों को कथित शराब घोटाले से अर्जित लगभग 17 करोड़ रुपये की ‘अपराध आय प्राप्त हुई।” लगभग 1,070 करोड़ रुपये की धनराशि के साथ ही चैतन्य बघेल की भूमिका भी एजेंसी की जांच के दायरे में है। ईडी ने दावा किया है कि घोटाले के परिणामस्वरूप राज्य के खजाने को भारी नुकसान हुआ और शराब सिंडिकेट के लाभार्थियों की जेबों में लगभग 3200 करोड़ रुपये से अधिक की रकम गई है।
हमारे नेताओं को जबरन फंसाया जा रहा है
इस कार्रवाई को लेकर शनिवार 19 जुलाई को रायपुर के राजीव भवन में कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई, जिसमें भूपेश बघेल समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। बघेल ने साफ कहा, हमारे नेताओं को जबरन फंसाया जा रहा है। पहले पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और विधायक देवेंद्र यादव को घसीटा गया, अब मेरे बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया, जो राजनीति में सक्रिय तक नहीं है।