Former Sarpanch son murdered: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। यहां नैला उपथाना क्षेत्र के सिवनी गांव के पूर्व सरपंच के बेटे की लाश सड़क किनारे मिली है।
जांजगीर-चांपा। Former Sarpanch son murdered: जिले के नैला उपथाना क्षेत्र अंतर्गत सिवनी गांव से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पूर्व सरपंच के बेटे अर्जुन चौहान का शव शुक्रवार सुबह सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में पाया गया। शव की स्थिति को देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि मृतक के सिर पर गहरे चोट के निशान पाए गए हैं।
जानकारी के अनुसार, अर्जुन चौहान गुरुवार को हरेली त्योहार के दिन अपने घर से निकला था और देर रात तक वापस नहीं लौटा। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने सड़क किनारे उसका शव देखा, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर नैला उपथाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की घेराबंदी कर जांच शुरू की।
हत्या की आशंका
पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। वहीं, एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेब) की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
फिलहाल, पुलिस द्वारा आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और अर्जुन की गतिविधियों को लेकर भी जानकारी जुटाई जा रही है। मामला गंभीर होने के कारण पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी है।