Froud teacher छत्तीसगढ़ के बिल्हा ब्लॉक के एक स्कूल में पदस्थ शिक्षक साधेलाल पटेल पर फर्जी मेडिकल बिलों के जरिए करीब 30 लाख के घोटाले की कोशिश का मामला सामने आया है।
बिलासपुर। Froud teacher छत्तीसगढ़ के बिल्हा ब्लॉक के एक स्कूल में पदस्थ शिक्षक साधेलाल पटेल पर फर्जी मेडिकल बिलों के जरिए करीब 30 लाख के घोटाले की कोशिश का मामला सामने आया है। शिकायत मिलते ही प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और संबंधित बीईओ भी संदेह के घेरे में हैं। जानकारी के मुताबिक, शिक्षक ने अपने, पत्नी और साले के नाम पर इलाज के फर्जी बिल प्रस्तुत किए।
कई बिल असली मरीजों के थे, जिनमें नाम और रकम बदलकर शासन से क्लेम किया गया। इतना ही नहीं, जिन तारीखों में शिक्षक ने खुद को बीमार बताया, उन्हीं तारीखों में वे स्कूल में ड्यूटी पर भी मौजूद थे।
Froud teacher इस तरह किया घोटाला
जानकारी के मुताबिक शिक्षक ने 1.43 लाख के असली बिल को 5.42 लाख में बदल दिया। 47,000 के बिल को बढ़ाकर 4.03 लाख बताया गया। मृत व्यक्ति के नाम पर 32,000 के बिल को 5.33 लाख कर दिया। दो बार एक ही व्यक्ति के नाम पर लाखों के बिल जमा किए गए।
Read more: हाय रे इश्क! कॉलेज जाने के लिए निकली छात्रा प्रेमी संग भागी, साथ ही घर से नकदी और जेवर भी उड़ा ले गई
और किन पर हो सकती है कार्रवाई
शिकायतकर्ता धनंजय की लिखित शिकायत पर कलेक्टर अवनीश शरण ने तत्काल जांच के निर्देश दिए। जिला शिक्षा अधिकारी अनिल तिवारी ने दो सदस्यीय समिति गठित कर जांच शुरू कर दी है। Froud teacher फर्जी बिलों की स्वीकृति में बिल्हा ब्लॉक की ABEO सुनीता ध्रुव जो फिलहाल BEO का प्रभार देख रही हैं, उन पर भी नजर है। विभाग ने सभी बिलों की जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही है।