Thursday, May 1, 2025

Froud with jwellers : ज्वेलरी शॉप में धोखाधड़ी, नकली सोना थमा असली ले गईं दो महिलाएं, जौहरी भी खा गया धोखा, जानिए कैसे हुई वारदात

Froud with jwellers बिलासपुर और राजधानी रायपुर के ज्वेलरी दुकान में धोखाधड़ी करने वाली शातिर महिला ठग गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। दोनों ही जगहों पर शातिर महिलाएं, नकली सोना देकर बदले में असली सोने के जेवरात लेकर फरार हो गई थीं।

रायपुर। Froud with jwellers बिलासपुर और राजधानी रायपुर के ज्वेलरी दुकान में धोखाधड़ी करने वाली शातिर महिला ठग गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। दोनों ही जगहों पर शातिर महिलाएं, नकली सोना देकर बदले में असली सोने के जेवरात लेकर फरार हो गई थीं। साथ ही 80 हजार रुपये नगद भी ठग लिए थे। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद बिलासपुर पुलिस ने महिलाओं को पकड़ लिया है।

ऐसे खुला मामला

पुलिस के मुताबिक रायपुर के उरला मेन रोड स्थित मां बंजारी ज्वेलर्स में सोमवार शाम दो महिलाएं जेवर खरीदने पहुंची। दुकान संचालक शांति लाल जैन को पुराने जेवर के बदले नए जेवर खरीदने की इच्छा जताते हुए कुछ पुराने जेवर दिए।महिलाएं जो ज्वेलरी लेकर आई थीं, उसका वजन करीब 70 ग्राम था। पुराने जेवर के बदले में 47 ग्राम सोने के नए जेवर पसंद किया। पुराने जेवरात के वजन के अंतर का करीब 80 हजार रुपए नगद लेकर दोनों महिलाएं दुकान से चली गईं।

बिलासपुर में भी की घटना

कुछ समय बाद शांति लाल जैन को शक हुआ तो पुराने जेवरात की जांच करवाई, तो पता चला कि वह नकली है। उन्होंने तत्काल आसपास महिलाओं की तलाश की पर उनका कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद मंगलवार को उरला थाने में शिकायत दर्ज कराई और सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपे। बताया गया कि इसी दिन दोपहर में महिलाओं ने बिलासपुर में भी इसी तरह ठगी की वारदात को अंजाम दिया है।

Read MoreAmbikapur News: दुग्ध सागर डेयरी के CEO समेत 2 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, इस मामले में हुई कड़ी कार्रवाई, जानें पूरा मामला

सोने की जांच कराई गई

बिलासपुर के सदर बाजार स्थित हिम्मतलाल ज्वेलर्स में नकली सोना देकर महिलाएं ज्यादा का सामान ले गई थीं. महिलाओं के जाने के बाद जब दुकान संचालक ने सोने की जांच की तब पता चला कि जेवर कम शुद्धता का है। दुकान संचालक ने कोतवाली थाने में शिकायत की थी। बताया गया कि महिलाओं ने पहले बिलासपुर में ठगी की। उसके बाद रायपुर आ गई और यहां वारदात को अंजाम दिया।

Related articles