Monday, May 12, 2025

Big incident: रामगढ़ पहाड़ी में बड़ा हादसा! 150 फीट गहरी खाई में गिरी बच्ची, मौके पर पहुंचे MLA राजेश, देखें Video

Big incident: सरगुजा के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र उदयपुर के रामगढ़ पहाड़ी से 11 साल की एक बच्ची 150 फीट गहरी खाई में गिरने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि रामगढ़ की पहाड़ियों में स्थित भगवान श्रीराम व माता सीता के मंदिर में दर्शन करने लिए वह अपने परिवार के साथ पहुंची थी।

सरगुजा। Big incident: जिले के ऐतिहासिक रामगढ़ पहाड़ पर एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां 11 साल की एक बच्ची पहाड़ी से लगभग 150 फीट नीचे गहरी खाई में गिर गई। हादसे में बच्ची को अंदरूनी चोटें आई हैं। बच्ची के नीचे गिरते ही हड़कंप का माहौल बन गया।

मिली जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला उदयपुर रामगढ़ पहाड़ी का है। बच्ची डुमरिया, सूरजपुर की रहने वाली है और अपने परिजनों के साथ रामगढ़ दर्शन के लिए आई थी। इसी दौरान बच्ची 150 फीट नीचे गहरी खाई में गिर गई। उपस्थित लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस टीम को दी। हादसे की सूचना मिलते ही रामगढ़ सेवा समिति, पुलिस, प्रशासन और SDRF (राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष) अंबिकापुर की टीमें मौके पर पहुंच गईं। जैसे-तैसे रेस्क्यू टीम बच्ची तक पहुंच चुकी है।

बच्ची की हालत गंभीर

150 फीट नीचे गहरी खाई में गिरने से बच्ची को गंभीर व अंदरूनी चोटें आई हैं। परिजनों ने तत्काल घायल बच्ची को इलाज के लिए नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर ले गए। गंभीर हालत होने पर अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया जाएगा। बता दें कि लगते हैं क्षेत्र विधायक राजेश अग्रवाल मौके पर पहुंचे। इस दौरान विधायक ने लगातार हो रही रामगढ़ पहाड़ी में घटनाओं को लेकर चिंता जाहिर की है। साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

देखें Video

Read More: BIG Breaking News: रेत माफिया ने ट्रैक्टर से कुचलकर आरक्षक को मार डाला, अवैध खनन रोकने पहुंची थी टीम, मचा हड़कंप

प्रत्यक्षदर्शी ने क्या कहा देखें Video

200 फीट गहरी खाई में गिरी मासूम

बीते दिनों यानी 3 अप्रैल को एक ऐसा ही हादसा हुआ था। जहां बालिका अपने माता-पिता के साथ रामगढ़ पहाड़ स्थित मंदिर में दर्शन करने आई थी। यहां अचानक बंदरों ने परिवार पर हमला कर दिया। इससे बचने बालिका भागने लगी और पैर फिसल जाने से वह करीब 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। गनीमत रही कि वह एक पेड़ पर अटक गई, हालांकि उसका एक पैर टूट गया लेकिन जान बच गई। फिर करीब 4 घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद स्थानीय ग्रामीणों और प्रशासन की टीम ने उसे सुरक्षित खाई से निकाल लिया था।

Related articles