Girl raped: वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार, पुलिस ने आरोपी को खोजने के लिए 10 टीमों का किया है गठन, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस
मुंबई। आवासीय सोसायटी में स्थित एक फ्लैट में घुसकर कूरियर ब्वाय ने 22 वर्षीय एक युवती से रेप किया। मामला (Girl raped) महाराष्ट्र के पुणे शहर का है। युवती को करीब 1 घंटे बाद होश आया तो उसने परिजनों को जानकारी दी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। आरोपी ने युवती व अपने मोबाइल में सेल्फी भी ली है। उसने धमकी देते हुए कहा है कि वह फिर आएगा। इस घटना ने पूरे शहर को झकझोर दिया है। अब पुलिस की 10 टीमें उसकी तलाश में लगी हुई हैं।
घटना बुधवार की रात करीब 7.30 बजे पुणे शहर के कोंढवा इलाके में स्थित एक आवासीय सोसायटी में हुई। 22 वर्षीय युवती उस समय अपने फ्लैट में अकेली (Girl raped) थी, जबकि उसका भाई काम से बाहर गया था। युवती एक निजी कंपनी में काम करती है। इसी बीच एक डिलीवरी एजेंट आया।
कूरियर ब्वाय बैंक का एक लिफाफा लेकर आया और फ्लैट की घंटी बजाई। युवती ने दरवाजा खोला तो उसने लिफाफा उसे थमा दिया और दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने के लिए युवती से पेन मांगा। युवती जैसे ही पेन लेने कमरे में मुड़ी, आरोपी पीछे से फ्लैट में दाखिल हो गया और कमरे का दरवाजा लॉक कर दिया। इसके बाद उसने युवती से रेप (Girl raped) किया।
Girl raped: 1 घंटे बाद युवती को आया होश
मामले की जानकारी देते हुए जोन 5 के डीसीपी राजकुमार शिंदे ने बताया कि युवती को इस घटना के बाद करीब 1 घंटे तक बेहोशी की हालत (Girl raped) में रही। रात करीब 8.30 बजे उसे होश आया तो उसने परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।
आरोपी ने पीडि़ता के मोबाइल में ली सेल्फी
आरोपी ने पीडि़ता के मोबाइल में सेल्फी भी ली है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने धमकी देने के लिए सेल्फी ली है। उसने धमकी भरा मैसेज लिखा है कि यदि इस घटना (Girl raped) के बारे में उसने किसी को कुछ बताया तो उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।
वहीं युवती के बेहोशी के संबंध में पुलिस का कहना है कि आरोपी ने किसी रासायनिक स्प्रे का इस्तेमाल किया है। इसकी जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।
सीसीटीवी में आरोपी कैद
पीडि़ता (Girl raped) की रिपोर्ट पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 64, 77 और 351 (2) के तहत अपराध दर्ज किया है। आरोपी को पकडऩे पुलिस ने 5 क्राइम ब्रांच समत 10 टीमों का गठन किया है। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी का चेहरा कैद हुआ है और उसकी तलाश जारी है।