Balrampur teacher viral video: ये क्या? हेडमास्टर-टीचर नहीं जानते 11-12 की स्पेलिंग, लोग बोले- ऐसे कैसे पढ़ेगा इंडिया… वायरल हुआ Video

On: Thursday, July 31, 2025 5:57 PM
Balrampur teacher viral video: ये क्या? हेडमास्टर-टीचर नहीं जानते 11-12 की स्पेलिंग, लोग बोले- ऐसे कैसे पढ़ेगा इंडिया… सोशल मीडिया में वायरल हो रहा VIDEO
ad

Balrampur teacher viral video: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हेडमास्टर-टीचर Eleven, Eighteen-Nineteen की स्पेलिंग नहीं बता पा रहे हैं।

बलरामपुर। Balrampur teacher viral video: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें शिक्षक Eleven, Eighteen और Nineteen जैसे बुनियादी अंग्रेज़ी शब्दों की वर्तनी (spelling) भी नहीं लिख पा रहे हैं। इस घटना से एक बार फिर सरकारी स्कूल में शिक्षकों की शिक्षा स्तर पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

बताया जा रहा है कि स्कूल के बच्चों को नहीं ये भी नहीं पता कि देश का प्रधानमंत्री कौन है और राज्य का मुख्यमंत्री कौन है। उन्हें यहां तक नहीं पता है कि वह जिस जिले में रहते हैं उस जिले के एसपी और कलेक्टर का नाम क्या है। वीडियो में स्कूल की शिक्षिका, एक अन्य स्टाफ सदस्य और प्रधानाध्यापक को साधारण सवालों के जवाब देते समय झिझकते और असमर्थ देखा गया। बच्चों से जब प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री का नाम पूछा गया, तो वे चुप रहे, लेकिन असली झटका तब लगा, जब शिक्षक खुद भी इन सवालों के जवाब नहीं दे पाए, न ही सही अंग्रेज़ी शब्द लिख सके।

Balrampur teacher viral video: देखें वायरल Video

Read More: Malegaon Blast Case: 17 साल बाद मालेगांव ब्लास्ट में सभी आरोपी बरी, साध्वी प्रज्ञा की बहन ने कहा – सत्य की हुई जीत… जानें क्या था पूरा केस

जानें पूरा मामला

दरअसल यह वीडियो कुसमी ब्लॉक के ग्राम पंचायत मड़वा के घोड़ासोत के प्रायमरी स्कूल का है। यहां बच्चों को पढ़ाने के लिए हेडमास्टर और दो टीचर पोस्टेड हैं। जो बेसिक बाते भी नहीं बता पा रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद DEO डीएन मिश्रा ने जांच कराने की बात कही है। बता दें कि टीचर यहां 5 साल से पढ़ा रहे हैं। 60 बच्चों का भविष्य इन्हीं 3 टीचर्स के भरोसे है।

क्या लिखा टीचर ने

बता दें कि मास्टरजी पिछले 5 सालों से सरकारी स्कूल में अंग्रेजी पढ़ाते हैं। औचक निरीक्षण के लिए पहुंची टीम ने जब टीचर से ब्लैकबोर्ड पर अंग्रेजी के कुछ शब्द लिखने को कहा तो उन्होंने बड़े ही कॉन्फिडेंस के साथ पर ‘aivene’ और ‘ninithin’ लिखा। जब उनसे पूछा गया कि क्या ये सही स्पेलिंग है तो उन्होंने पूरे कॉन्फिडेंस से हां कहा।

यह वीडियो ग्राम पंचायत मड़वा के घोड़ासोत गांव स्थित एक स्कूल का बताया जा रहा है। स्कूल के शिक्षक बुनियादी सवालों को समझने में असमर्थ थे। वहीं इस वीडियो को लेकर यूजर बोल रहे ऐसे कैसे पढ़ेगा इंडिया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now