Thursday, May 22, 2025

Guard of honour : अबूझमाड़ नक्सली मुठभेड़ में DRG के दो जवान शहीद, 27 नक्सलियों को ढेर करने वाले शहीद जवानों को दी गई अंतिम विदाई, गार्ड ऑफ ऑनर

Guard of honour पुलिस और फोर्स के आला अफसरों ने दोनों शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की। जिसके बाद दोनों शहीद जवानों का पार्थिव देह उनके गृहग्राम के लिए रवाना कर दिया गया।

जगदलपुर. Guard of honour छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में नक्सल ऑपरेशन के दौरान शहीद दो DRG जवानों को गुरुवार को गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी गई। शहीदों में बीजापुर का डीआरजी जवान रमेश हेमला और नक्सली हमले का बहादुरी से सामना कर वीरगति को पाने वाला औरचा थाना क्षेत्र के भटबेड़ा निवासी डीआरजी जवान खोटलूराम कोर्राम शामिल है। पुलिस और फोर्स के आला अफसरों ने दोनों शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की। जिसके बाद दोनों शहीद जवानों का पार्थिव देह उनके गृहग्राम के लिए रवाना कर दिया गया।

Guard of honour अबूझमाड़ ऑपरेशन में शहीद हुए दोनों जवान

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अबूझमाड़ ऑपरेशन अभियान के दौरान 21 मई को शाम लगभग 7 बजे डीआरजी बीजापुर का जवान रमेश हेमला आईईडी की चपेट में आकर मौके पर शहीद हो गया था। 21 मई को ऑपरेशन के दौरान सुबह नक्सली हमले का बहादुरी से सामना करते हुए नारायणपुर जिले के औरचा थाना क्षेत्र के ग्राम भटबेड़ा निवासी 38 वर्षीय डीआरजी जवान खोटलूराम कोर्राम शहीद हो गए थे। दोनों शहीद जवानों को नारायणपुर जिला मुख्यालय में अंतिम विदाई दी गई। Guard of honour इस दौरान शहीदों के परिजन बिलखते नजर आए।

Read Moreछत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों का बड़ा एनकाउंटर! अब तक 25 नक्सली ढेर, दोनों ओर से चल रही ताबड़तोड़ फायरिंग

27 नक्सलियों को मारा गिराया

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर के अबूझमाड़ में फोर्स ने 21 मई को हुए एनकाउंटर में 27 नक्सलियों को मार गिराया। दोनों शहीद जवान इसी ऑपरेशन में शामिल थे। नक्सलियों के एनकाउंटर का लाइव वीडियो भी सामने आया है। 38 सेकेंड के वीडियो में गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज सुनाई दे रही है। दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही है। Guard of honour एक जवान ने भीषण गोलीबारी का वीडियो अपने कैमरे में कैद कर लिया।

दो दिनों तक नक्सलियों को घेरा जवानों ने

3 जिलों नारायणपुर, बीजापुर और दंतेवाड़ा की सरहद पर हुई इस मुठभेड़ में 4 जिलों के डीआरजी जवानों ने 2 दिनों तक इलाके को घेरा। तीसरे दिन मुठभेड़ में नक्सलियों को मारा। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में डेढ़ करोड़ रुपए के इनामी नक्सली बसवा राजू उर्फ गगन्ना, उर्फ नम्बाला केशव राव को भी ढेर किया गया है।

Related articles