Raipur Police Instagram Account Hack: रायपुर पुलिस का आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट अज्ञात हैकरों ने हैक कर लिया। हैक करने के बाद हैकरों ने उस अकाउंट से आपत्तिजनक और अश्लील वीडियो पोस्ट कर दिया।
रायपुर। Raipur Police Instagram Account Hack: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। रायपुर पुलिस का आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट अज्ञात हैकरों ने हैक कर लिया। इतना ही नहीं हैकरों ने पुलिस के अकाउंट पर अश्लील रील भी डाल दी, जिसके बाद रायपुर पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया।
बता दें कि पोस्ट में इलॉन मस्क और एक लड़की को भी दिखाया गया है। यह घटना सिर्फ सोशल मीडिया तक सीमित नहीं रही, बल्कि राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा के लिए चेतावनी की घंटी बन गई है। फिलहाल रायपुर पुलिस ने इंस्टाग्राम आईडी को रिकवर कर लिया है।
Raipur Police Instagram Account Hack: साइबर सेल ने तुरंत शुरू की जांच
जैसे ही पुलिस अधिकारियों को इस साइबर हमले (Cyber Attack) की जानकारी मिली, तुरंत रायपुर पुलिस की साइबर सेल हरकत में आई। गंभीर घटना को लेकर SSP डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही अकाउंट को सुरक्षित तरीके से रिकवर कर लिया गया है। फिलहाल, यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हैकिंग कहां से और कैसे की गई।

आईडी हैक होने के बाद लोगों ने किया कमेंट
हैकर के किए हुए पोस्ट के नीचे लोगों ने अलग-अलग तरह के कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा कि सक्सेसफुली आईडी हैक। दूसरे यूज़र ने लिखा कि साइबर क्राइम को पकड़ने में रायपुर पुलिस की इंस्टाग्राम आईडी हैक हो गई। वहीं एक यूजर ने लिखा कि पुलिस का ही सर्वर हैक हो गया। कई अन्य इंस्टाग्राम यूजर ने भी कॉमेंट्स में अलग-अलग तरह की टिप्पणी की है। इसके साथ ही अलग-अलग इमोजी भी रिएक्शन के साथ पोस्ट कर रहे हैं।

पुलिस ने क्या कहा?
रायपुर पुलिस ने कहा है कि “यह सिर्फ एक अकाउंट हैक नहीं, बल्कि हमारी संस्थागत प्रतिष्ठा और नागरिक विश्वास पर हमला है। दोषियों को जल्द पकड़ा जाएगा।”