Saturday, January 25, 2025

HANUMAN JI CLASSES “टेंशन न ले साक्षात हनुमान जी करवा रहे है यूपीएससी की तैयारी” वायरल वीडियो देख भड़के लोग

HANUMAN JI CLASSES “टेंशन न ले साक्षात हनुमान जी करवा रहे है यूपीएससी की तैयारी” वायरल वीडियो देख भड़के लोग

वायरल हो रहे वीडियो में यह शख्स यूपीएससी की तैयारी करवाते है। यूट्यूब पर इनका चैनल HANUMAN JI CLASSES “टेंशन न ले साक्षात हनुमान जी करवा रहे है यूपीएससी की तैयारी” वायरल वीडियो देख भड़के लोग के नाम से है, जहां आप देख पाएंगे कि यह बिल्कुल हनुमान जी जैसे गेटअप में तैयार होकर यूट्यूब पर लाइव क्लासेस चलाते है। जब इनका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो कई लोगों के धार्मिक आस्था को भी ठेस पहुंचा और इसे भगवान का अपमान बताए है।

कोविड 19 के समय से ऑनलाइन क्लासेस का प्रचनल देश में बढ़ा है। लॉकडाउन के समय से कई ऐसे बच्चों जो अच्छी शिक्षा अफोर्ड नहीं कर सकते है उन्हें यूट्यूब के माध्यम से अच्छी शिक्षा भी मिलने लगी है। हालांकि कई लोग इसे पैसे का जरिया भी मान लिए है,और पैसे कमाने के लिए नए नए तरीके भी सोशल मीडिया में अपनाने लगे। कुछ ऐसा ही वायरल हो रहे Hanuman ji classes के साथ भी देख सकते है जो कि सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। हनुमान जी क्लासेस के कई वीडियो वायरल होते हुए देखा जा रहा है जिसमें वो हनुमान जी की वेशभूषा में कभी नैतिकता का पाठ पढ़ा रहे है तो कभी राजनीति का ज्ञान देते नजर आ रहे है। जिसे देख लोग काफी भड़के हुए है ।

यह भी पढ़ें :- PLACEMENT CAMP IN RAIPUR : अंतराराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगों के लिए स्पेशल प्लेसमेंट कैंप का आयोजन, 15 हजार मिलेगी सैलरी, जानिए कैसे करें अपलाई

इस पर काफी लोगों की प्रतिक्रिया भी देखने को मिल जिसमें एक यूजर @pinkikumari लिखती है यही रह गया था देखने को क्या पागलपन है सबक्राइबर के लिए कुछ भी ।वही @parivtanias अकेडमी ने लिखा कि इस तरह के लोगों के ऊपर स्ट्रिक्ट एक्शन लेने की जरूत है साथ ही उन्होंने दिल्ली पुलिस को भी इसमें टैग किया।आपकी क्या प्रतिक्रिया है इसमें हमे कमेंट करके जरूर बताए

sankalp

Related articles

kangna Ranaut ने ‘पद्मावत’ में दीपका पादुकोण की भूमिका को बताया ‘बेकार’, निकाली ये कमी

बॉलीवुड डेस्क। अभिनेत्री kangna Ranaut कंगना रनौत पिछले कुछ समय से...

Bollywood news : ‘देवा’ से शाहिद कपूर का पहला लुक जारी, दिखा धांसू अवतार

Bollywood news: अभिनेता शाहिद कपूर को पिछली बार कृति सैनन के...
Shubham
Mishra Sweets