CG Drunken Teacher: कोरबा जिले में एक शर्मनाक घटना ने शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले स्कूल की पवित्रता को कलंकित किया है। सरकारी स्कूल के हेड मास्टर शराब के नशे में धुत होकर पहुंचे और कार्यालय में मेज पर ही सो गए।
कोरबा। CG Drunken Teacher: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक बेहद शर्मनाक और चिंताजनक मामला सामने आया है। शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले स्कूल की पवित्रता को धूमिल करते हुए यहां के एक हेड मास्टर शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचे और कार्यालय में रखी मेज पर ही गहरी नींद में सो गए।
यह पूरा मामला करतला ब्लॉक के ग्राम पंचायत जरवे स्थित शासकीय प्राथमिक शाला का है, जहां वर्तमान में 46 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। शुक्रवार सुबह जब बच्चे अपनी कक्षा में शिक्षक देव प्रसाद बर्मन से पढ़ाई कर रहे थे, उसी दौरान हेड मास्टर चंद्रपाल पैकरा शराब के नशे में दफ्तर में पहुंचे और कुर्सी पर बैठते ही टेबल पर सिर रखकर सो गए।
CG Drunken Teacher: कई बार जगाने पर भी नहीं उठे
बताया जा रहा है कि हेड मास्टर को कई बार आवाज देकर जगाने की कोशिश की गई, लेकिन वे गहरी नींद से नहीं उठे। काफी देर बाद जब उनकी नींद टूटी तो ग्रामीणों ने उनसे सामान्य सवाल पूछे। इस दौरान जब उनसे अंग्रेजी में ब्यूटीफुल की स्पेलिंग बताने को कहा गया तो उन्होंने अपनी अंग्रेजी कमजोर बताते हुए जवाब देने से मना कर दिया।
कलेक्टर और मुख्यमंत्री का नाम तक नहीं बता सके
वहीं जब उनसे जिले के कलेक्टर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री का नाम पूछा गया, तो वे बुरी तरह अटक गए और सही जवाब नहीं दे सके। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हेड मास्टर नशे में धुत हालत में अपनी मेज पर सोते हुए दिखाई दे रहे हैं।
बच्चों और अभिभावकों में नाराजगी
गांव के बच्चों और उनके पालकों का कहना है कि यह पहली बार नहीं हुआ है। हेड मास्टर अक्सर शराब के नशे में स्कूल पहुंचते हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे लापरवाह शिक्षकों के कारण बच्चों का भविष्य अंधकार में डूबता जा रहा है।
शिक्षा विभाग की कार्यवाही पर सवाल
ग्रामीणों और अभिभावकों ने शिक्षा विभाग से मांग की है कि इस मामले में कड़ी कार्यवाही की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों। सवाल यह भी उठ रहे हैं कि लगातार शिकायतों के बावजूद शिक्षा विभाग अब तक इस पर गंभीर कदम क्यों नहीं उठा पाया।