Balrampur News: दूसरी की छात्रा की डंडे से बेरहमी से पिटाई करने वाले हेडमास्टर पर कड़ी कार्रवाई की गई है। आरोपी को न्यायालय से जेल भेज दिया गया है
बलरामपुर। Balrampur News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में दूसरी की छात्रा की डंडे से बेरहमी से पिटाई करने वाले हेडमास्टर पर कड़ी कार्रवाई की गई है। आरोपी को न्यायालय से जेल भेज दिया गया है। वहीं मामले में जांच रिपोर्ट मिलने के बाद DEO ने हेडमास्टर को सस्पेंड कर दिया है। हेडमास्टर ने डंडे से मारे जाने के कारण छात्रा के पैर में फ्रैक्चर हो गया है। उसका इलाज अंबिकापुर के निजी हॉस्पिटल में चल रहा है।
जानें क्या है पूरा मामला
शंकरगढ़ ब्लॉक के जगिमा-पटना गांव निवासी शिवकुमार यादव की बेटी ललिता यादव कंजिया कक्षा दूसरी की छात्रा है। 25 जुलाई को पहले क्लास में दूसरे बच्चों से बातचीत करने पर प्रधानपाठक हेरालुयुस टोप्पो नाराज हो गए और मासूम के पैरों पर डंडे से मारा। पिटाई के बाद ललिता के पैरों में तेज दर्द शुरू हो गया और रात होते-होते उसका पैर सूज गया। घटना के बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
जेल भेजा गया हेडमास्टर
मामला सामने आने पर बीईओ शंकरगढ़ जय गोविंद तिवारी ने डीईओ बलरामपुर के निर्देश पर मामले की रिपोर्ट शंकरगढ़ थाने में दर्ज कराई। गुरुवार को पुलिस ने हेडमास्टर हेरालुयुस टोप्पो (55) को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 115(2) और जुवनाइल एक्ट की धार 75, 82 के तहत कार्रवाई की और हेडमास्टर को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
डीईओ ने किया हेडमास्टर को सस्पेंड
मामले में बीईओ शंकरगढ़ की जांच रिपोर्ट के आधार पर बलरामपुर DEO डीएन मिश्रा ने हेडमास्टर हेरालुयुस टोप्पो को छात्रा से मारपीट करने के आरोप में सस्पेंड कर दिया है। डीईओ डीएन मिश्रा ने हेडमास्टर को नोटिस जारी किया था। नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर डीईओ ने हेडमास्टर ने आरोपों को खारिज कर दिया।
इलाज पर अब तक 10,000 रुपये खर्च
एक्स-रे में पता चला था कि ललिता के पैर में फ्रैक्चर है, फिर मासूम का इलाज हुआ। शिवकुमार यादव ने बताया कि इलाज पर अब तक 10,000 रुपये खर्च हो चुके हैं, लेकिन हेडमास्टर ने अभी तक कोई आर्थिक मदद नहीं दी। हेडमास्टर ने खर्च देने का आश्वासन दिया था। वे उपचार के लिए अंबिकापुर आ गए थे, इसलिए कहीं शिकायत नहीं की गई है। वे चाहते हैं कि हेडमास्टर इलाज का खर्च वहन करे।